Sign In
  • हिंदी

Best Diet For Weight Loss: करना है वेट लॉस तो ये 5 डाइट प्लान्स हैं बेस्ट, एक्सपर्ट भी करते हैं इन भर भरोसा

हेल्दी इटिंग की मदद से करना है वजन कम तो एक्सपर्ट से जानें कौन-कौन-से डाइट प्लान कर सकते हैं इसमें आपकी मदद।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : March 28, 2023 3:57 PM IST

वेट लॉस डाइट जिसकी एक्सपर्ट भी देते हैं सलाह

Best weight loss diet: वेट लॉस करने के लिए सही डाइट महत्वपूर्ण है क्योंकि, डाइट की मदद से ही शरीर को पोषक तत्वों की सप्लाई भी मिलती है और इससे,शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के सेवन को भी धीरे-धीरे कंट्रोल करने में मदद होती है। नमक, तेल, शक्कर, सोडा और कार्ब्स का सेवन सही मात्रा में करने से ही मोटापा घटाने या वजन को बढ़ने से रोकने में सहायता हो सकती है। हॉलिस्टिक गुरु और फिटनेस एक्सपर्ट मिकी मेहता (Mickey Mehta Holistic Expert) वेट लॉस के लिए किस तरह की डाइट की सलाह देते हैं उसके बारे में पढ़ें यहां। (Best weight loss diet in Hindi)

प्लांट बेस्ड फूड्स खाएं ज्यादा

वेलनेस गुरू सलाह देते हैं कि फिट और हेल्दी रहने के लिए जितना हो सके प्राकृतिक या प्लांट बेस्ड फूड्स खाएं। सब्जियां, हरे मसाले, हर्ब्स, फल और अनाज, दालें अधिक से अधिक मात्रा में खाएं। जबकि, कभी कभार मीट या नॉन-वेजिटेरियन फूड का सेवन करना चाहिए।  Also Read - हिंदू लड़कों के लिए 1 शब्द वाले 8 अनूठे नाम

पालियो डाइट

इस तरह की डाइट को भी वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है जिसमें प्राचीन समय के हिसाब से लोगों को अपना खान-पान रखना पड़ता है। पालियो डाइट में शक्कर, दूध और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से मना किया जाता है। जबकि, लीन मीट, फल और सब्जियां खाने की परमिशन होती है।

2 दिनों की डाइट करें

एक्सपर्ट द्वारा इस तरह की डाइट की भी सलाह दी जाती है जिसमें डाइट करने वाला व्यक्ति 5 दिनों तक अपना रोजमर्रा का या नॉर्मल फूड खाता है। लेकिन, अगले दो दिनों के लिए उन्हें अपना कैलोरी इंटेक बहुत ही कम रखना पड़ता है।  Also Read - प्याज-लहसुन वाले खाने से मुंह की सड़ान दूर करेंगे ये 5 नुस्खे! जानें क्या खाएं, जिससे न आए मुंह से बदबू

इंटमिटेंट फास्टिंग करें

वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग इन दिनों चलन में है। इस तरह की डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल किए जाने के साथ-साथ समय पर खाना खाने के लिए मोटिवेट किया जाता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग में 2 मील्स के बीच 16 घंटों का गैप रखना पड़ता है।

मेडिटेरियन डाइट

इस तरह की डाइट में हाई-फैट वाले फूड्स और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से मना किया जाता है। वहीं, साबुत अनाज, फल और सब्जियों के सेवन की सलाह दी जाती है।  Also Read - पुरुषों में होने वाली 8 सबसे कॉमन बीमारियां