
आंखों की रोशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए
आंखें जहां हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं वहीं बहुत सेंसटिव अंग भी है। जरा सी धूल-मिट्टी या प्रदूषण आंखों में खुजली, दर्द, सूजन, जलन और पानी निकलने का कारण बन सकता है। प्रदूषण के अलावा लंबे समय तक कंप्यूटर स्क्रीन के आगे बैठकर काम करने और मोबाइल का यूज करने से भी आंखों संबंधी समस्याएं बढ़ रही है। ऑफिस का करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करना जरूरी है इसलिए आंखों को स्वस्थ रखने के लिए हम संतुलित और हेल्दी डाइट पर फोकस कर सकते हैं। आंखों की क्षति को रोकने और स्वस्थ रहने के लिए आपके आहार में पौष्टिक खाद्य पदार्थों के साथ-साथ विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्व शामिल होने चाहिए। सेंटर फॉर साइट की एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर रितिका सचदेवा आज हमें 5 ऐसे फूड्स बता रही हैं जो आंखों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है।