• हिंदी

Roasted Almonds Health Benefits: जान लेंगे फायदे तो जरूर खाएंगे भुना हुआ (रोस्टेड आमंड) बादाम

आपने अब तक सादा या पानी में भिगोए हुए बादाम का सेवन किया होगा, पर कभी भुना हुआ बादाम (रोस्टेड आमंड) खाकर देखें। सेहत के लिए रोस्टेड बादाम के कई फायदे होते हैं....

Written by Anshumala | Updated : March 1, 2021 9:10 PM IST

1/5

रोस्टेड बादाम खाने के फायदे (Roasted Almonds Health Benefits)

Roasted Almond Benefits in Hindi: बादाम (Almond) एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है। इसे एक हेल्दी नट्स में शामिल किया जाता है। कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है बादाम। बादाम में प्लांट बेस्ड प्रोटीन अधिक होता है। बादाम (Almond in Hindi) के सेवन से दिल, डायबिटीज, वजन कम करने में बेहद लाभदायक (Almond Benefits) होता है। बादाम शरीर में लिपोप्रोटीन के लेवल को कम कर देता है। लिपोप्रोटीन एक बैड कोलेस्ट्रॉल होता है। यह त्वचा और बालों की सेहत को भी बेहतर बनाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्वों की बात करें, तो यह डायटरी फाइबर, मोनोअनसैचुरेटेड फैट, विटामिन ई, फाइबर, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, नियासिन, मैग्नीशियम, राइबोफ्लेविन, पोटैशियम आदि से भरपूर होता है। अक्सर लोग बादाम को कच्चा या फिर पानी में भिगो कर खाते हैं, लेकिन आप इसे रोस्ट करके यानी भून कर भी खा सकते हैं। रोस्टेड बादाम (Roasted Almond) का सेवन हमारे शरीर को कई मायनों में लाभ पहुंचा सकता है। सही तरीके से बादाम का सेवन (Right way to eat almonds) करेंगे, तो इसके लाभ भी अधिक होंगे। जानें, रोस्टेड बादाम खाने के फायदे (Roasted Almond Benefits) क्या होते हैं।

2/5

रोस्टेड बादाम खाना कितना हेल्दी (How Much Healthy Is Roasted Almond)

अधिकतर लोग सोचते हैं कि पानी में भिगोया हुआ बादाम रोस्ट किए हुए बादाम से अधिक हेल्दी होता है। बादाम को रोस्ट करने से इसका पोषण कम हो जाता है, पर ऐसा सच नहीं है। जब आप बादाम को रोस्ट करते हैं, तो उसमें पानी की मात्रा कम हो जाती है और अन्य पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में बादाम को हल्का रोस्ट और क्रंची बनाकर, उस पर नमक डालकर भी खा सकते हैं। आप चाहें तो इसे सादा रोस्ट करें या फिर इसमें हल्का सा घी डाल दें।  Also Read - रोजाना 2 कच्चे लहसुन की कलियों को खाने से दोगुनी होगी पुरुषों की स्टैमिना, खाली पेट इन 3 तरीकों से करें सेवन

3/5

रोस्टेड बादाम से दिल रहे स्वस्थ (Roasted Almond For Healthy Heart)

यदि आप प्रतिदिन 3-4 दाना रोस्टेड बादाम खाते हैं, तो दिल स्वस्थ रहता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बैलेंस रहता है। बादाम खाने से हार्ट से संबंधित समस्याओं से बचाव होता है।

4/5

पाचन तंत्र का रखे दुरुस्त (Roasted Almond For Healthy Digestion)

जब आप बादाम को रोस्ट या भून करके खाते हैं, तो इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट पाचन शक्ति को मजबूत बनाते हैं। बादाम में मौजूद एंजाइम पाचन को स्वस्थ रखते हैं।  Also Read - महंगी सनस्क्रीन से भी बढ़िया काम करती हैं घर में मिलने वाली ये 3 चीजें, धूप बढ़ने से पहले ही शुरू कर दें लगाना

5/5

रोस्टेड बादाम खाने से ब्लड प्रेशर हो कंट्रोल (Roasted Almonds Control Blood Pressure)

प्रतिदिन यदि आप 3-4 भूना हुआ बादाम (Roasted Badam) खाते हैं, तो हाई ब्लड प्रेशर और बढ़ते वजन पर काबू पा सकते हैं। इसमें मौजूद मिनरल्स, फाइबर विटामिन ई बच्चों के साथ बड़ों की भी मस्तिष्क क्षमता को सुधारता है।