Sign In
  • हिंदी

हाई ब्लड शुगर को चुटकियों में कंट्रोल करेगी भिंडी! जानें भिंडी को खाने के 5 तरीके और कंट्रोल करें डायबिटीज

Okra in Diabetes : भिंडी ऐसे गुणों से संपन्न होती है, जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ पेट फुल रखने और वजन घटाने में भी मदद करती है।

Written by Jitendra Gupta | Published : May 24, 2023 1:29 PM IST

हाई ब्लड शुगर को चुटकियों में कंट्रोल करेगी भिंडी!

Okra in Diabetes : अगर आप डायबिटीज (Diabetes Diet in hindi) रोगी हैं तो निश्चित तौर पर आपको अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। बाजार में बिकने वाली कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिनपर आपका ध्यान नहीं जाता है लेकिन ये सब्जियां जादुई तरीके से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं भिंडी की, जो न सिर्फ पोषक तत्वों से भरी हुई होती है बल्कि हेल्दी भी होती है। भिंडी ऐसे गुणों से संपन्न होती है, जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ पेट फुल रखने और वजन घटाने में भी मदद करती है। आइए बताते हैं डायबिटीज रोगी कैसे भिंडी (diabetes mein bhindi kaise khaye) की मदद से अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं।

1-भिंडी में गुण (Nutrition Value Of Okra)

फाइबर, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भिंडी एक ऐसा सुपरफूड है, जिसे अगर डाइट में शामिल किया जाए तो ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ आपको वजन घटाने में भी मदद कर सकती है। इसमें लो कैलोरी और लो ग्लासिमिक इंडेक्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।  Also Read - Corona के नए Variant से फिर डरी दुनिया! जानें क्या है पूरा मामला

2-फाइबर और प्रोटीन वाली भिंडी (Fiber And Protein In Okra)

हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि भिंडी में मौजूद अघुलनशील फाइबर आपकी आंतों के लिए बहुत बढ़िया है। वहीं भिंडी में प्रोटीन की भी समृद्ध मात्रा पाई जाती है और अगर आप सही मात्रा में भिंडी का सेवन करते हैं तो ये आपको लंबे वक्त तक फुल रखने के साथ-साथ एनर्जेटिक भी रखती है।

3-भिंडी का पानी (Okra Water Benefits In Hindi)

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए आप भिंडी का पानी भी पी सकते हैं। आप भिंडी को पानी में रात भर भिगो कर छोड़ दें और सुबह उठकर पानी को छानकर पी लें। ऐसा करने से आपको न सिर्फ भिंडी के पोषक तत्व मिलेंगे बल्कि आप अपने ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल कर पाएंगे।  Also Read - Alien Virus और Bacteria से क्या धरती को है खतरा? जानें पूरा मामला

4-भिंडी के बीज (Okra Seeds Benefits In Hindi)

जितनी फायदेमंद भिंडी है उतना ही इसके बीज भी फायदेमंद हैं। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप भिंडी के बीजों को रोस्ट भी कर सकते हैं और उन्हें मजे से खा सकते हैं। ये बीज टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

5-भिंडी वाली रेसिपी (Okra Recipes In Hindi)

भिंडी को कई प्रकार से बनाया जाता है फिर चाहे उसमें भरमा भिंडी हो या फिर काटकर प्याज के साथ पकाना। आप चाहें तो भिंडी का सूप भी तैयार कर सकते हैं। ये सभी चीजें आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करेंगी। आप भिंडी का अचार भी ट्राई कर सकते हैं।  Also Read - Wheatgrass Benefits: व्हीटग्रास से होगा इंस्टेंट Weight Loss, जानें इस सुपरफूड के और भी हैरान कर देने वाले फायदे