
दिल को नुकसान पहुंचाने वाले 5 फूड्स
Worst Foods for Heart in Hindi: आज हार्ट डिजीज (Heart Disease) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और इसमें कम उम्र के लोग भी शामिल हैं। वर्ष 2016 के डाटा के अनुसार, भारत में लगभग 54.5 मिलियन लोग कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से ग्रस्त हैं। भारत में चार में से एक व्यक्ति की मौत कार्डियो डिजीजेज के कारण होती है। जिस तरह से आज लोगों की खानपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल होती जा रही है, उससे दिल की बीमारियों के होने की संभावना भी बढ़ती जा रही है। अधिक तेल-मसालेदार और जंक फूड्स के सेवन से शरीर में फैट, कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है, जो दिल की धमनियों को ब्लॉक कर सकते हैं। 30 वर्ष के लोग भी हार्ट डिजीज (Heart Disease) की चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं। दिल को स्वस्थ (Healthy Heart) रखने के लिए आपका खानपान हेल्दी होना चाहिए। खानपान और जीवनशैली में जरा सी भी लापरवाही हृदय रोगों के जोखिम (worst foods which increase heart diseases) को बढ़ा सकते हैं। कुछ ऐसे फूड्स होते हैं, जो दिल को नुकसान पहुंचाते हैं। इन्हें अपनी डाइट में बिल्कुल भी नहीं शामिल करना चाहिए। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आपको पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी होगी। कुछ खाद्य पदार्थ हार्ट को स्वस्थ रखते हैं, इसके कार्यक्षमता को सुधारते हैं, लेकिन कुछ ऐसे अनहेल्दी फूड होते हैं, जो हार्ट के लिए नुकसानदायक (Worst Foods for your heart in hindi) होते हैं, इनसे परहेज करके आप दिल के रोगों से बच सकते हैं....