
आयरन के लिए क्या खाना चाहिए
Iron rich nuts for women: न्यूट्रिशन के लिए सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट्स और नट्स का सेवन एक बेहतरीन तरीका है। रोजाना थोड़े-से नट्स और ड्राई फ्रूट्स खाकर भी पर्याप्त पोषण प्राप्त किया जा सकता है। नट्स में ज़िंक, पोटैशियम,फॉस्फोरस, विटामिन ई और विटामिन ए जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं, महिलाओं के लिए जरूरी बताए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स जैसे आयरन, कैल्शियम और विटामिन डी भी इन सूखे बीजों और सूखे फलों में मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व शरीर को अंदर और बाहर से स्वस्थ रखते हैं और लिवर, किडनी, हड्डियों और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का रिस्क कम करते हैं। (Iron rich nuts for women in Hindi.)