Sign In
  • हिंदी

छोटी-छोटी बात पर होती है इरिटेशन, रोज खाएं ये 4 फूड्स, रहेंगे हैप्पी

चिड़चिड़ापन और गुस्से जैसी भावनाओं को कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट की मदद भी ले सकते हैं।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : January 27, 2023 2:21 PM IST

1/5

चिड़चिड़ापन दूर करने वाले फूड्स

Foods that control in irritation: अक्सर होता है कि आपके आसपास कुछ अच्छा काम हो रहा हो तो भी आप चिढ़ जाते हैं। बच्चों की छोटी-छोटी गलतियों पर भी आपा खो देते हैं या किसी का फोन बिजी पाकर आपका मूड ऑफ हो जाता है। रोजमर्रा की जिंदगी में ये बहुत कॉमन है कि ट्रैफिक, बस की कतार या कहीं पहुंचने में लेट होने पर हम इरिटेट हो जाते हैं लेकिन,अगर आपके साथ बार-बार ऐसा होता है कि आप छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाते हैं तो आपको इस तरफ ध्यान देना चाहिए। चिड़चिड़ापन और गुस्से जैसी भावनाओं को कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट की मदद भी ले सकते हैं। यहां पढ़ें कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में जो चिड़चिड़ापन कम करते हैं। (Foods that control in irritation in Hindi)

2/5

कॉफी

गर्मागर्म कॉफी पीने से भी इरिटेशन कम होती है। कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो खराब मूड को अच्छा बनाता है। इसीलिए, दुखी और उदास लोगोों को कॉफी पीने की सलाह दी जाती है।  Also Read - Herbal Tea For Sugar Control: डायबिटीज है तो रोज पीएं ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स, इंफेक्शन्स से रहेंगे सेफ, कमजोरी होगी दूर

3/5

केला

यह मीठा फल आपका पेट भरने के साथ स्ट्रेस भी कम करता है और केला खाने से गुस्सा और चिड़चिड़ापन कम होता है। इससे मूड बूस्ट होता है और आपको आराम भी महसूस होता है।

4/5

डार्क चॉकलेट

चॉकलेट का स्वाद सबको अच्छा लगता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट खाने मूड बूस्ट होता है और इससे गुस्सा कम होता है। इसी तरह इरिटेशन भी कम होती है। दरअसल, चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्ट्रेस को कम करता है जो हैप्पी हार्मोन्स बढ़ाते हैं और आपका तनाव कम होता है।  Also Read - Parineeti Chopra का ज्यादा वजन के लिए कभी उड़ाया जाता था मजाक, ऐसे बनी फिट और स्लीम

5/5

सीताफल

हेल्दी और मीठे सीताफल भी मूड बूस्ट करने वाले फूड है। इसे खाने से इंस्टैंट एनर्जी मिलती है और चिड़चिड़ापन कम होने लगता है।