• हिंदी

कोलेस्ट्रॉल की समस्या से मिलेगी निजात डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

कोलेस्ट्रॉल से प्रभावित व्यक्ति को कई हेल्दी चीजें खाने की सलाह दी जाती है। कुछ चुनिंदा फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर आप कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। जानते हैं ऐसे 5 हेल्दी फूड्स के बारे मे..

Written by intern23.seo | Updated : September 22, 2023 3:06 PM IST

कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल

शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाने पर इसके कई बुरे परिणाम शरीर पर देखने को मिलते हैं। इसका सबसे बुरा असर हमारे दिल की सेहत पर पड़ता है। कोलेस्ट्रॉल का लेवल 200 mg/dL से कम रहने पर ये नॉर्मल रहता है। इससे ज्यादा हो जाने पर कोलेस्ट्रॉल से संबंधित समस्याएं पैदा हो जाती हैं। वहीं कोलेस्ट्रॉल के बढ़े हुए लेवल को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। इसलिए कोलेस्ट्रॉल के रोगी को अपनी डाइट में से हाई फैट फूड्स को हटा देना चाहिए और हेल्दी फूड्स को शामिल करना चाहिए। कोलेस्ट्रॉल लेवल का सीधा असर हमारे हार्ट पर देखने को मिलता है। यदि जांच में LDL का लेवल बढ़ा हुआ आया है तो सावधान हो जाइए। आज हम ऐसे 5 फूड्स के बारे में जानेंगे जो हमारे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते हैं।

फ्रूट्स

फलों का सेवन आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को नॉर्मल कर सकता है। डायटरी फाइबर से भरपूर फल जैसे ब्लूबेरी, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, अनार और नाशपाती आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं। Also Read - कोलेस्ट्रॉल की समस्या से मिलेगी निजात डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

सोयाबीन

सोयाबीन या सोयाबीन से बने प्रोडक्ट्स का सेवन आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को नॉर्मल करने का एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इसमें प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। जिससे ब्लड प्रेशर के साथ कोलेस्ट्रॉल भी नॉर्मल रहता है।

नट्स और सीड्स

अखरोट, बादाम, चिया सीड्स और फ्लेक्स सीड्स जैसी चीजों का सेवन करना गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। वहीं साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है। इन चीजों का सेवन आप खाने से अलग स्नैक्स के तौर पर कर सकते हैं। इनके सेवन से आपको भरपूर पोषक तत्व मिलते हैं और जिससे हमारी ओवर ऑल हेल्थ इम्प्रूव होती है। Also Read - ये 8 चीजें जो रखती हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को फिट

साबुत अनाज

साबुत अनाज घुलनशील फाइबर के शानदार स्त्रोत होते हैं। तो इन फूड्स से आपको दिन की शुरुआत करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। सुबह-सुबह आप एक कटोरी साबुत अनाज का सेवन कर अपने कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।

कम स्टार्च वाली सब्जियां

फूलगोभी, टमाटर, ब्रोकली, पत्तेदार सब्जियां और साग का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद मिलती है। क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर और प्रोटीन की मात्रा भरपूर पाई जाती है। कम स्टार्च वाली सब्जियां कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल करने के काम आती हैं। Also Read - सर्दियों में स्किन खुजला-खुजलाकर होने लगे हैं रैशेज? इन नुस्खों से करें तुरंत इसका इलाज