Sign In
  • हिंदी

इफ्तारी खाकर खराब हो गया हाजमा? इन 5 फूड्स और ड्रिंक्स से रखें रमजान के महीने में शरीर को डिटॉक्स

Ramadan Detox Foods and Drinks : अगर आप भी रोजा रखने के दौरान अपने शरीर को डिटॉक्स रखकर फिट रहना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसमें आपकी मदद करेंगे।

Written by Jitendra Gupta | Updated : March 22, 2023 6:19 PM IST

इन 5 फूड्स शरीर को डिटॉक्स

Ramadan Detox Foods and Drinks : दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत ही पाक माना जाता है। इस महीने ज्यादातर मुस्लिम लोग रोजा (Ramadan in hindi) रखना पसंद करते हैं। रोजा रखने के दौरान कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है और दिन में केवल दो बार ही अन्न को हाथ लगाया जाता है। हालांकि बहुत बार भूखे पेट कई चीजों का सेवन आपकी सेहत को भी बिगाड़ने का काम करता है। अगर आप भी रोजा रखने के दौरान अपने शरीर को डिटॉक्स रखकर फिट रहना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसमें आपकी मदद करेंगे। आइए आपको बताते हैं रमजान के महीने में शरीर को डिटॉक्स रखने वाले देसी फूड्स (Ramadan Detox Foods in hindi)।

1-सलाद (Salad Helps In Detox)

ताजे फलों और सब्जियों का सलाद आपके शरीर को ढेर सारे पौष्टिक गुण प्रदान करने में मदद करता है। सलाद में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट न सिर्फ शरीर में सूजन को कम करने का काम करते हैं बल्कि आपके ब्लड को डिटॉक्स करने का भी काम करते हैं। इसलिए आप रमजान में सलाद का सेवन कर सकते हैं।  Also Read - गर्मी के मौसम में पेट की गैस, दर्द और खट्टी डकार से राहत दिलाएंगे ये 5 नुस्खे

2-प्रोटीन (Protein Helps In Detox)

आप अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए दाल, अंडे और स्प्राउट जैसे प्रोटीन रिच फूड्स को अपनी इफ्तारी में शामिल कर सकते हैं। ये सभी चीजें न सिर्फ आपके टिश्यू को रिपेयर करने में मदद करेंगी ब्लकि आपके शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालने का काम करेंगी। इसलिए प्रोटीन का सेवन करें।

3-खजूर (Dates Helps In Detox)

खजूर ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ का भंडार होते हैं और ये लिवर को हेल्दी रखने के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स करने का भी काम करते हैं। अगर आपको लिवर फिब्रोसिस की शिकायत है तो खजूर का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। खजूर पाचन को दुरुस्त बनाकर पोषक तत्वों के अवशोषण को बेहतर बनाता है।  Also Read - डेट करते वक्त ये 5 चीजें पार्टनर को करती हैं हर्ट, जानें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

4-प्रोबायोटिक्स (Probiotics Helps In Detox)

दही, छाछ जैसे प्रोबायोटिक्स से भरे ड्रिंक्स और फूड्स न सिर्फ आपकी आंतों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं बल्कि रमजान के दौरान आपके पाचन को भी दुरुस्त बनाने का काम करते हैं। आप फलों की स्मूदी या फिर दूसरे प्रोबायोटिक्स रिच सोर्स भी ट्राई कर सकते हैं।

5-ड्रिंक्स (Fluids Helps In Detox)

पानी, जूस जैसे ड्रिंक्स की मदद से न सिर्फ आप खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं बल्कि आपका शरीर भी हेल्दी रहता है। आप रमजान के महीने में नींबू पानी, शरबत जैसे ड्रिंक्स का आनंद ले सकते हैं और अपने शरीर को हेल्दी रखने के साथ-साथ बॉडी को डिटॉक्स भी रख सकते हैं।  Also Read - Weight Loss करेगी शिमला मिर्च! मिलेंगे ये फायदे, Watch Video