Sign In
  • हिंदी

लिवर और किडनी समेत शरीर के इन 4 अंगों को बूस्ट करेगा ये खास फल, जानें इस खास फल को खाने के फायदे

Kokum fruit health benefits: दिल के अंगों को सुरक्षित रखने के लिए स्पेशल डाइट होना जरूरी है और जिस फल के बारे में आपको बताने वाले हैं, वह आपकी सिंपल डाइट को भी स्पेशल डाइट बना देगा।

Written by Mukesh Sharma | Published : February 7, 2023 2:28 PM IST

1/6

अंगों को हेल्दी रखने वाला फल (Healthy Fruit For Organs)

Health benefits of eating kokum: हमारे शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं, जिन्हें लगातार काम करना पड़ता है। हार्ट के अलावा किडनी और लिवर भी ऐसे ही अंग है, जो लगातार काम करते हैं और शरीर के प्रक्रिया को चलाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में इन्हें हेल्दी रखना भी जरूरी है और अगर हम इन्हें हेल्दी नहीं रख पाते हैं, तो कई बार स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। इनसे जुड़ी समस्याएं आमतौर पर तब होती हैं, जब इन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व न मिल पाएं। हालांकि, सामान्य डाइट की मदद से शरीर में कई बार सभी पोषक तत्वों की पूर्ति करना मुश्किल हो जाता है और उसके लिए डाइट में कुछ खास चीजें शामिल करना जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक खास फल के बारे में बताने वाले हैं, जो लिवर और किडनी समेत शरीर के कई अंगों को फायदा प्रदान करता है।

2/6

बहुत फायदेमंद है कोकम (Kokum Fruit Benefits)

बहुत ही कम लोगों को पता है कि कोकम फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका बोटैनिकल नाम गार्सिनिया इंडिका है और इसमें बेहद खास तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। कुछ सेलेब्रिटी व डाईटिशियन खुद भी अपनी डाइट में कोकम फल व उसके जूस को शामिल करते हैं। इसका सेवन करना शरीर के कई अंगों को फायदे प्रदान करता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। Also Read - Herbal Tea For Sugar Control: डायबिटीज है तो रोज पीएं ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स, इंफेक्शन्स से रहेंगे सेफ, कमजोरी होगी दूर

3/6

लिवर को स्वस्थ बनाए (Kokum Fruit For Liver)

कोकम फल को हमारे लिवर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कोकम में खूब मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो लिवर को सुरक्षित रखते हैं। कोकम में मौजूद तत्व लिवर में लिपिड पेरोक्सीडेशन रोकने का काम करते हैं। लिवर के मरीजों के लिए कोकम काफी फायदेमंद रहता है

4/6

किडनी के लिए फायदेमंद (Kokum Fruit For Kidney)

हमारे गुर्दों को हेल्दी रखने के लिए भी कोकम फल का सेवन करना बेहद फायदेमंद रहता है। जिन लोगों को किडनी स्टोन या अन्य कोई समस्या है, उनके लिए उचित मात्रा में कोकम का सेवन करना बेहद फायदेमंद रहता है। Also Read - Parineeti Chopra का ज्यादा वजन के लिए कभी उड़ाया जाता था मजाक, ऐसे बनी फिट और स्लीम

5/6

दिल को स्वस्थ रखे (Kokum Fruit For Heart)

कोकम फल में कई खास पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर और हाई ब्लड शुगर दोनों को ही कंट्रोल करने का काम करते हैं। ये दोनों चीजें दिल को नुकसान पहुंचाती हैं और इसका सेवन करने से ये दोनों समस्याएं कंट्रोल रहती हैं और आपका दिल सुरक्षित रहता है।

6/6

दिमागी बीमारियों को दूर रखे (Kokum Fruit For Brain)

कोकम फल आपके दिमा को हेल्दी रखने के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है। कोकम में फ्लेवोनॉयड्स जैसे कई खास पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दिमाग में सेरोटोनिन लेवल को बढ़ाने का काम करते हैं। नियमित रूप से कोकम फल का सेवन करने से चिंता व अवसाद जैसी समस्याएं होने का खतरा काफी कम हो जाता है। Also Read - Foods After Fasting: व्रत खोलने के तुरंत बाद न करें इन चीजों का सेवन, Watch Video