
सौंफ और शहद एकसाथ खाने के फायदे
Honey-Fennel Health Benefits: सौंफ के हरे-सफेद बीज किसी भी डिश की लज़्ज़त बढ़ा देते हैं वहीं, माउथ फ्रेशरनर के तौर पर सौंफ के बीज चबाने या तपती गर्मियों में थोड़ी-सी राहत पाने के लिए सौंफ का शर्बत पीने का काम तो आपने किया ही होगा लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्वाद और खूश्बू से भरपूर सौंफ आपकी हेल्थ पर किस तरह के प्रभाव डाल सकती है, अगर आपको इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इस लेख में आप जान सकेंगे सौंफ के कुछ औषधिय गुण जिनकी वजह से लोगों को हर मौसम में अलग-अलग तरीकों से सौंफ के सेवन की सलाह दी जाती है। सौंफ-जीरा-अजवाइन की चाय गर्मियों में जहां बॉडी डिटॉक्स में मदद करती है वहीं, गर्मियों में सौंफ सहित विभिन्न बीजों के मिश्रण से तैयार कर ठंडाई बनायी जाती है। इसी तरह सौंफ और शहद (Fennel and Honey) को मिक्स करके खाने से भी आपके स्वास्थ्य को बेहतरीन फायदे हो सकते हैं। (Honey-Fennel Health Benefits In Hindi)