
हेल्दी गुणों से भरपूर है धनिया
Health benefits of dry coriander seeds: धनिया एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल किचन में काफी अधिक होता है। धनिया की हरी पत्तियों के बिना किसी भी डिश को पूरा नहीं माना जाता वहीं, धनिया की पत्तियों की चटनी और सलाद भी रोजमर्रा की थाली का एक खास हिस्सा होता ही है। धनिया के पत्ते जहां अपने स्वाद और फ्लेवर की वजह से खाने की लज्जत बढ़ाते हैं वहीं, धनिया के बीज भी सूखे मसाले के तौर पर कूकिंग में इस्तेमाल किए जाते ही हैं।