Sign In
  • हिंदी

वजन कम करना है तो आज से ही खाना बंद कर दें ये 4 फूड्स, शुगर और बीपी जैसी बीमारियां भी होंगी कम

ये फूड्स खाने से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है और साथ ही साथ मोटापा भी बढ़ सकता है।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : March 31, 2023 3:49 PM IST

वजन बढ़ेगा बेतहाशा, अगर खाएंगे ये फूड्स

Foods Causing Obesity: हेल्दी डाइट खाने से हमारे शरीर को काम करने में सहायता होती है और हर तरह की कार्यप्रणालियां बेहतर तरीके से काम करती हैं। पोषक तत्वों से भरपूर डाइट शरीर को एनर्जी देती है और इससे कमजोरी और थकान जैसी समस्याएं नहीं होती। वहीं, हड्डियां, दांत, इम्यून सिस्टम और गट हेल्थ भी बेहतर होती है। हेल्दी इटिंग के लिए लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता भी बढ़ रही है और लोग हेल्दी फूड्स खा भी रहे हैं। लेकिन वहीं रोजमर्रा के खान-पान में कुछ ऐसी चीजें भी शामिल होती हैं जिनके नुकसान के बारे में लोग नहीं जानते। ये फूड्स खाने से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है और साथ ही साथ मोटापा भी बढ़ सकता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में जो मोटापा बढ़ाने का काम कर सकते हैं। (Foods Causing Obesity In Hindi)

सफेद चीनी (Refined Sugar)

रोजमर्रा के भोजन में इस्तेमाल होने वाली शक्कर का सेवन करने से मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज और हार्ट डिजिज जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैँ। कई स्टडीज में ऐसा दावा किया गया है कि, शक्कर खाने से डिप्रेशन, डिमेंशिया के अलावा कई प्रकार के कैंसर का रिस्क भी बढ़ सकता है।  Also Read - गर्मियों में डायबिटीज हो गया है बेकाबू तो रोज खाएं ये 1 हरी सब्जी, ग्लूकोज लेवल होगा तुरंत कंट्रोल, होंगे ये फायदे भी जरूर

चिप्स (Chips)

आलू के चिप्स खाना भला किसे नहीं पसंद आता लेकिन, आपके फेवरेट चिप्स में हानिकारक फैट्स और सोडियम की मात्रा अधिक होती है। इसी तरह चिप्स में बहुत अधिक कैलोरी भी पायी जाती है। कई स्टडीज में कहा गया है कि बहुत अधिक चिप्स खाने से बीपी लेवल बढ़ सकता है और हार्ट डिजिज का रिस्क भी बढ़ता है। वहीं, डिप्रेशन जैसी समस्याओं के बढ़ने का रिस्क भी चिप्स खाने से बढ़ सकता है।

कूकिंग ऑयल

कई स्टडीज में यह बताया गया है कि, रिफाइंड कुकिंग ऑयल का सेवन करने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो जाता है और बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है। डायबिटीज, कैंसर और हार्ट डिजिज जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।  Also Read - गर्मियों में पेट की जलन से इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा, Watch Video

प्रोसेस्ड फूड्स

प्रोसेस्ड फूड्स को बार-बार फिल्टर किया जाता और धोने-सुखाने, छीलने, गर्म करने और स्टोरेज से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है। इन सबकी वजह से इन फूड्स के सभी पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और जब इनका सेवन किया जाता है तो इससे हेल्थ को नुकसान पहुंचता है। इससे अपच, मोटापा और हाई बीपी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।