
बेली फैट कम करने के लिए पीएं इन सब्जियों के जूस
Vegetables Juices for belly fat reduction: कमर के आसपास की जमा फैट की वजह से लोगों की तोंद निकलने लगती है और यह बेली फैट जितनी तेजी से जमा होता है उतना ही मुश्किल है इसे कम करना। अनहेल्दी डाइट, कसरत ना करने की आदत, अनुवांशिक कारणों के अलावा लाइफस्टाइल से जुड़ी कई गलतियों के कारण भी लोगों का बेली फैट बढ़ने लगता है। पेट और कमर की चर्बी को कम करने के लिए जहां कसरत और हाई फाइबर फूड्स के सेवन को लाभकारी बताया गया है वहीं, कुछ सब्जियों का जूस पीने से भी काफी मदद होती है। आइए जानें कुछ ऐसी ही सब्जियों के बारे में जिनका जूस वेट लॉस और बेली फैट कम करने के लिए जाना जाता है। (Vegetables Juices for belly fat reduction in Hindi)