इस 1 चाय से दूर होंगी ये 4 बीमारियां
Clove tea benefits : इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत को पूरी दुनिया में मसालों को राजा क्यों कहा जाता है। भारतीय मसालों का अपना ही स्वाद है, जो न केवल खाने के स्वाद को बढ़ा देते हैं बल्कि अनूठे स्वास्थ्य लाभ से भी भरे होते हैं। क्या आपने सोचा है कि हर कोई इन मसालों का अपने रोजाना जीवन में प्रयोग करता है फिर चाहे वो किसी भी रूप में हो। ये मसाले कई पोषक तत्वों का भंडार हैं, जो कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में इस्मेताल किए जाते हैं। इन्हीं कुछ चुनिंदा मसालों में से एक है लौंग (Clove), जो कई स्वास्थ्य लाभ से भरी होती है और तो और वजन कम करने में भी आपकी मदद कर सकती है। लौंग में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाचन को दुरुस्त करते हैं और कई बीमारियों से राहत देते हैं। हां, अगर आप लौंग के 100 फीसदी लाभ लेना चाहते हैं तो ये तरीका आपके लिए बेस्ट है। जी हां अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो ये तरीका आपके लिए ही है। लौंग की चाय (Clove tea benefits) न सिर्फ आपको अच्छी सेहत देगी बल्कि आपको अपने 100 फीसदी लाभ भी प्रदान करेगी।