दालचीनी दूध पीने के नुकसान
Dalchini Doodh ke Nuksan in Hindi: दालचीनी (cinnamon in Hindi) मसाले का इस्तेमाल आप सब्जी, नॉनवेज, बिरयानी आदि में करते होंगे। दालचीनी किसी भी भोजन के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। दालचीनी के कई फायदे (Cinnamon benefits) होते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्वों की बात करें, तो दालचीनी में एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये सभी आवश्यक तत्व कई रोगों से बचाते हैं। अक्सर लोग दालचीनी पाउडर को दूध में मिलाकर (cinnamon milk benefits) भी सेवन करते हैं। दूध और दालचीनी में मौजूद गुण, सेहत को डबल लाभ देते हैं। हालांकि, कुछ लोग अधिक दालचीनी वाले दूध का सेवन करने लगते हैं, जो फायदे की जगह नुकसान (cinnamon milk side effects in hindi) पहुंचा देता है। जानें, जरूरत से ज्यादा दालचीनी वाला दूध पीने के नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं (Dalchini wala doodh ke nuksan in Hindi) क्या-क्या हो सकते हैं।