
आलूबुखारा खाने के फायदे
Health Benefits Of Plums आलूबुखारा एक बेहतरीन फल है और ये खाने में खट्टे-मीठे में होते हैं, इसे प्लम के नाम से भी जाना जाता है। आलूबुखारा आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम और विटामिंस जैसे गुणों से भरपूर होता है,ये फल खाने से हमारी सेहत को कई फायदे मिलते है, दूसरे फलों की तुलना में आलूबुखारे में कैलोरी की मात्रा कम होती है, साथ ही ये फल कई तरह की बीमारियों में भी फायदेमंद है, इसे खाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है,आइए जानते हैं इस फल के अनगिनत फायदे।