
खाएंगे ये 5 सब्जियां तो महसूस करें शरीर में ठंडक!
Summer Healthy Foods: चिलचिलाती गर्मी में अगर आप घर से बाहर निकलने का काम करते हैं तो आप अपनी सेहत के लिए किसी बड़े खतरे को मोल रहे हैं। जी हां, इस गर्मी में घर से बाहर निकलना मतलब लू लगने को दावत देना है। अब घर में तो एसी, कूलर हैं लेकिन बाहर सड़कों पर फैली धूल, मिट्टी और तपती गर्मी किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप गर्मी से बचने की हर संभव कोशिश करें और अपनी डाइट में ऐसे बदलाव (Summer Healthy Foods) करें, जो आपको लू से बचाने में मदद करें। जी हां, डाइट में बदलाव से हमारा मतलब है सब्जियों का सेवन। ऐसी सब्जियां, जो आपको लू से बचाने में मदद (Best vegetable foods for summer heat) करें। आइए जानते हैं लू से बचाने वाली कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में, जो आपको तपती गर्मी से राहत प्रदान करने के साथ-साथ लू से भी बचाने में मदद करेंगी।