
Vitamin B के 5 प्रकार बच्चों के लिए हैं बहुत जरूरी!
Vitamin B12 for Kids : कौन से माता-पिता नहीं चाहते कि उनका बच्चा हेल्दी और फिट रहे। लेकिन बच्चों को बदलते मौसम में हेल्दी और फिट रखने के लिए आपको सही डाइट और सही पोषक तत्वों की पूर्ति करने की जरूरत होती है। जेपी हॉस्पिटल के डिपार्टमेन्ट ऑफ नियोनेटोलोजी एण्ड पीडिएट्रिक्स, एक्जिक्यूटिव कन्सलटेन्ट, डॉ. मीनल सिंह का कहना है कि बच्चों के लिए जरूरी है कि उनके आहार में ज़रूरी विटामिन (Essential Vitamins for kids), मिनरल्स एवं अन्य पोषक तत्व सही मात्रा में शामिल किए जाएं क्योंकि भोजन में मौजूद पोषक तत्व सप्लीमेन्ट्स की तुलना में बेहतर होते हैं। यहां हम आपको ऐसे विटामिन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चे के आहार में होने बहुत जरूरी हैं। खासतौर पर विटामिन बी से जुड़े कुछ जरूरी विटामिन्स के बारे में, जो बच्चों के मानसिक विकास से लेकर शारीरिक विकास में मदद करते हैं। आइए जानते हैं बच्चों के लिए विटामिन बी (Vitamin B12 for Kids in hindi) के जरूरी घटक।