• हिंदी

ग्रीन टी बनाते वक्त ये 1 गलती बिगाड़ देती हैं चाय के गुण! जानें ग्रीन टी को बनाने और पीते वक्त आपकी 5 गलतियां

आपकी कुछ गलतियां न सिर्फ ग्रीन टी (Green Tea Mistakes in hindi)के गुणों को शून्य कर देती हैं बल्कि आपको मिलने वाले फायदे भी बहुत कम हो जाते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Published : May 29, 2023 4:17 PM IST

ग्रीन टी बनाते वक्त ये 1 गलती बिगाड़ देती हैं चाय के गुण!

Green Tea Mistakes : आपने बहुत से हेल्थ एक्सपर्ट को ये कहते हुए सुना होगा कि सुबह उठकर ग्रीन टी (Green tea health benefits) पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है। आपने इस बात पर यकीन भी किया होगा और ग्रीन टी पीना शुरू कर दिया होगा। ग्रीन टी में मौजूद गुण आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन टी को बनाने से लेकर उसे पीने तक आप ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि इसके फायदे आपको नहीं मिल पाते हैं? जी हां, आपकी कुछ गलतियां न सिर्फ ग्रीन टी (Green Tea Mistakes in hindi)के गुणों को शून्य कर देती हैं बल्कि आपको मिलने वाले फायदे भी बहुत कम हो जाते हैं। आइए जानते हैं ग्रीन टी को लेकर ऐसी गलतियां, जिसे आप अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।

1-खाली पेट ग्रीन टी (Drink Green Tea On Empty Stomach)

जी हां, खाली पेट ग्रीन टी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ग्रीन टी में मौजूद टैन्निस आपके पेट में जलन पैदा कर सकते हैं और कुछ लोगों के पेट में एसिड बनना शुरू हो जाता है। इसकी वजह से पाचन समस्याएं और एसिड रिफलक्स जैसी परेशानी हो सकती है।  Also Read - वजन घटाने के लिए इस तरह करें अलसी का सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी शरीर की चर्बी

2-बहुत ज्यादा ग्रीन टी पीना ( Too Much Green Tea)

अगर आप वजन घटाने के चक्कर में सुबह-शाम ग्रीन टी के कप पिएं जा रहे हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदलने की जरूरत है। बहुत ज्यादा मात्रा में ग्रीन टी का सेवन आपको कॉफी जैसी परेशानी पैदा कर सकता है। बहुत ज्यादा ग्रीन टी आपको बैचेन, दिल की धड़कन बढ़ाने और रात को सोने में दिक्कत जैसी परेशानी पैदा कर सकती है।

3-रात में ग्रीन टी (Green Tea At Night)

रात के वक्त किसी भी प्रकार की चाय, कॉफी आपकी नींद को भगाने का काम करती है। रात के वक्त ग्रीन टी पीने से आपको नींद नहीं आएगी साथ ही अगर नींद नहीं भी आएगी तो आपकी आंख बार-बार खुलती रहेगी। इतना ही नहीं आपको रातभर करवट बदलने जैसी परेशानी हो सकती है।  Also Read - World Health Day 2023: दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये 4 योगासन, नियमित अभ्यास से हार्ट बनेगा मजबूत और हेल्दी

4-खाना खाने के बाद ग्रीन टी पीना (Green Tea Right After Meal)

ग्रीन टी में मौजूद टैनिन की वजह से आपको खाने में मिलने वाले पोषक तत्व जिंक, कैल्शियम, आयरन को पचाना मुश्किल हो जाता है। खाना खाने के बाद ग्रीन टी पीने से शरीर में आयरन का अवशोषण सही तरीके से नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से खून की कमी हो सकती है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को ग्रीन टी का सेवन नहीं करना चाहिए।

5-उबलते पानी में ग्रीन टी डालना (Brewing Green Tea In Boiling Water)

ग्रीन टी बनाते वक्त कभी भी खौलते हुए पानी में इसकी पत्तियां नहीं डालनी चाहिए। हमेशा धीमी आंच पर हल्के गुनगुने पानी में ही ग्रीन टी का उपयोग करना चाहिए। ऐसा करने से इसकी कड़वाहट निकल जाती है और इसका स्वाद बना रहता है। हल्की आंच पर ग्रीन टी डालने से इसके यौगिक भी बने रहते हैं।  Also Read - हड्डियों को हमेशा हेल्दी रखने के लिए इन 2 टिप्स को करें फॉलो