• हिंदी

शुगर से भरे ये 5 फल खाकर भी नार्मल रहता है आपका ब्लड शुगर! जानें Blood Sugar को हेल्दी रखने वाले मीठे फल

आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 फलों के बारे में, जो मीठे होने के बावजूद आपका ब्लड शुगर (Fruits to eat in High Blood sugar) नहीं बढ़ाते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Published : June 1, 2023 11:12 AM IST

ये 5 फल खाकर भी नार्मल रहता है आपका ब्लड शुगर!

Fruits to eat in High Blood sugar : भारतीय खाने की परंपरा रही है कि अगर आप खाना खाने के बाद कुछ मीठा नहीं खाते हैं तो आपका पेट खाली-खाली सा रहेगा। हालांकि बहुत ज्यादा मात्रा में मीठा खाने से न सिर्फ ब्लड शुगर बढ़ने बल्कि वजन से लेकर कई स्वासथ्य परेशानियों का भी खतरा रहता है। लेकिन करें क्या मीठा खाने की आदत, जो है। अब बाजार में बिकने वाले ऐसे ढेर सारे प्रोडक्ट हैं, जो जीरो शुगर या फिर बिना मीठे के बने होने का दावा करते हैं लेकिन इस दावे में कितनी सच्चाई है, ये कोई नहीं जानता। अब रास्ता बचा सिर्फ और सिर्फ नैचुरल फूड्स की तलाश को तो बता दें कि कुछ फल ऐसे भी हैं, जो मीठे तो होते ही है लेकिन अगर आप उनका सीमित मात्रा में सेवन करते हैं तो ये बिल्कुल भी ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि (High blood sugar)का कारण नहीं बनते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 फलों के बारे में, जो मीठे होने के बावजूद आपका ब्लड शुगर (Fruits to eat in High Blood sugar) नहीं बढ़ाते हैं।

1-आम (Mangoes In High Blood Sugar )

हम सभी जानते हैं कि आम मीठा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें जो शुगर होती है वो नैचुरल होती है। आम में फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स भी होते हैं और अगर आप शाम 5 बजे से पहले आम खाते हैं तो आपका एनर्जी लेवल भी दुरुस्त रहता है। इतना ही नहीं आपको मीठे की क्रेविंग भी कम होती है।  Also Read - World Health Day 2023: दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये 4 योगासन, नियमित अभ्यास से हार्ट बनेगा मजबूत और हेल्दी

2-नाशपाती (Pear In High Blood Sugar)

नाशपाती मीठा होने के साथ-साथ ढेर सारे गुणों से संपन्न होता है, जो आपके ब्लड ग्लूकोज लेवल को मैनेज करने में मदद करता है। नाशपाती में मौजूद फाइबर आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के साथ-साथ सही वजन बनाए रखने और ब्लड शुगर लेवल को दुरुस्त बनाने का भी काम करता है।

3-तरबूज (Watermelon In High Blood Sugar)

गर्मी के दिनों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ-साथ आपके मीठे की क्रेविंग को कम करने का काम करता है तरबूज। तरबूज में मौजूद नैचुरल शुगर आपके ब्लड शुगर लेवल को ज्यादा प्रभावित नहीं करती है। इसमें मौजूद आयरन और पानी शरीर में पानी जमा नहीं होने देते हैं। इसे आप बिना किसी पछतावे के खा सकते हैं। Also Read - हड्डियों को हमेशा हेल्दी रखने के लिए इन 2 टिप्स को करें फॉलो

4-खरबूज (Muskmelon In High Blood Sugar)

तरबूज की ही तरह खरबूज भी आपकी मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए जाना जाता है। गर्मी के दिनों में खरबूज आपको रिफ्रेश करने के साथ-साथ शरीर की गर्मी को भी शांत करता है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद नैचुरल शुगर आपके मीठा खाने की तलब को भी कम करती है। खरबूज आपको वजन घटाने में भी मदद करता है।

5-अमरूद (Guava In High Blood Sugar)

अगर आपको अमरूद पसंद है तो आप बिना किसी संदेह के इस फल का सेवन कर सकते हैं। अमरूद के सेवन से न तो आपका ब्लड शुगर बढ़ेगा बल्कि आप कई दूसरी समस्याओं से भी दूर रहेंगे। अमरूद में पाया जाने वाला फाइबर आपको लंबे वक्त तक फुल रखने में मदद करेगा और मीठे की क्रेविंग को भी शांत करेगा।  Also Read - सीने में तेज जलन और दर्द को अनदेखा करने की ना करें भूल, एनजाइना के लक्षण हो सकती हैं ये परेशानियां