
गर्मी के दिनों में दही के साथ न खाएं ये 5 फूड्स!
foods not to eat with curd : गर्मी के दिनों में दही खाना (Curd health benefits in hindi )किसे पसंद नहीं और दही से बनी चीजें आपके पेट को ठंडा रखने के साथ-साथ आंतों को भी हेल्दी रखने का भी काम करती हैं। दही को किसी भी वक्त खाया जा सकता है फिर चाहे वो नाश्ता हो, दोपहर का खाना हो या फिर रात का खाना। आप रोटी, चावल या फिर अपनी पसंदीदा डिश के साथ दही का सेवन करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दही का सेवन कौन से फूड्स के साथ कभी नहीं करना चाहिए। इन फूड्स के साथ दही का सेवन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि गर्मी के दिनों में दही के साथ कौन-कौन से फूड्स (foods not to eat with curd) नहीं खाने चाहिए।