• हिंदी

हाई कोलेस्ट्रॉल में ये 5 तरह के फूड कॉम्बिनेशन है बेस्ट! जानें कौन सा फूड कॉम्बिनेशन कोलेस्ट्रॉल को करेगा कम

आपको बताते हैं ऐसे फूड कॉम्बिनेशन के बारे में, जिन्हें हाई कोलेस्ट्रॉल (Foods to be eat in high cholesterol) में आप खा सकते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Updated : May 14, 2023 7:31 AM IST

कोलेस्ट्रॉल में ये 5 तरह के फूड कॉम्बिनेशन है बेस्ट!

High Cholesterol mein kya khaye : हर बीमारी और हर स्वास्थ्य समस्या अपने आप में बड़ी है लेकिन कुछ दिक्कतें ऐसी हैं, जिनको अगर समय रहते भांप लिया जाए तो आपका जीवन सुधर सकता है। इन्हीं में से एक हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol in hindi)की परेशानी, जिसका इलाज अगर सही समय पर न किया जाए तो आपके लिए जीना मुश्किल भरा हो सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल समय के साथ-साथ घातक होता जाता है और हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारी की एक प्रमुख वजह बन सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल आपकी नसों में बनने वाला हानिकारक एलडीएल कोलेस्ट्रॉल है, जो रक्त के प्रवाह को रोकने का काम करता है, जिसकी वजह से ये दिक्कतें होती हैं। लेकिन आपकी थाली में मौजूद कुछ चीजें इस परेशानी को कम करने का काम करती हैं। आपको बताते हैं ऐसे फूड कॉम्बिनेशन के बारे में, जिन्हें हाई कोलेस्ट्रॉल (Foods to be eat in high cholesterol) में आप खा सकते हैं। आइए जानते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल में खाएं जाने वाले फूड्स के बारे में।

1-दाल और ब्राउन राइस (Dal And Brown Rice)

दाल, चावल भारतीय थाली का एक अभिन्न हिस्सा है। दाल, फाइबर से संपन्न होती है और ये एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में प्रभावी है। वहीं ब्राउन राइस भी ह्रदय रोग के खतरे को कम करने में प्रभावी पाया गया है और इन दोनों का सेवन आपको हेल्दी बनाने में मदद करता है।  Also Read - अदनान सामी ने ऐसे किया अपना वजन 230 किलो से 75 किलो

2-साबुत अनाज (whole Grains)

ओट्स, जौ और बाजरा जैसे साबुत अनाज ह्रदय रोग के खतरे को कम करने में प्रभावी है क्योंकि इनमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में प्रभावी है। आप नाश्ते से लेकर रात के खाने में इन साबुत अनाज को शामिल कर सकते हैं, जो कि आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम रखते हैं।

3-बादाम और दही (Almonds And Yoghurt)

बादाम भी हार्ट हेल्थ के लिए अच्छे माने जाते हैं और ये एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में प्रभावी है। लेकिन जब आप बादाम को दही के साथ खाते हैं तो ये कोलेस्ट्रॉल को 4 फीसदी तक कम करने में प्रभावी है। इतना ही नहीं दही के साथ बादाम का सेवन पाचन को भी बेहतर बनाता है।  Also Read - आप की ये कुछ आदतें कर सकती हैं आपके लिवर को खराब, अगर आप भी करते हैं तो आज से ही छोड़ दें

4-फैटी फिश (Fatty Fish)

सैल्मम, मैकरेल, ब्लैक कॉड जैसी फैटी फिश आपके हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में प्रभावी मानी जाती है। प्रोटीन से रिच ये फिश सैच्यूरेटेड फैट, ओमेगा फैटी एसिड जैसे अच्छे गुणों से संपन्न होती है और ये हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करती है।