
डायबिटीज के लिए बेस्ट समर ड्रिंक्स - Best Summer Drinks For Diabetes
वैसे तो डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स से अपने डायबिटीज की डाइट के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकती हैं। लेकिन बात जब ड्रिंक्स की हो तो उसका क्या? ऐसे में सवाल उठना तो जायज है, भला ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कौन सी ड्रिंक्स पी जाए? हालांकि डॉक्टर हमेशा मीठे ड्रिंक्स से पहरेज करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनमें कैलोरी भी खूब होती है, इसलिए ये हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आ रहा है, वैसे-वैसे इन ड्रिंक्स से दूरी बनाए रहना भी मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में रेडी-टू-ड्रिंक ज्यादा चीनी और अनहेल्दी चीजों से भरे होते हैं। जो ब्लड शुगर के लेवल को अचानक से बढ़ा सकते हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए गर्मियों को मात देने वाली ड्रिंक्स का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कुछ स्थिति है तो ये आप हमारे बताये हुए ऑप्शन्स को ट्राई कर सकते हैं।