
कौन सा आम है सबसे ज्यादा हेल्दी और बेस्ट
Best mango to eat in summer : गर्मी के दिनों में आम खाने का अपना ही मजा है और बाजार में ऐसे ढेर सारे किस्मों के आम (Best variety of Mangoes)हैं, जो न सिर्फ हेल्दी हैं बल्कि ढेर सारे गुणों से भरे होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट ज्यादातर लोगों को मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं और आम एक ऐसा मौसमी फल है, जिसका सेवन बच्चों से लेकर बड़ों को बड़ा मजेदार लगता है। हालांकि ज्यादातर लोग सिर्फ स्वाद के चक्कर में ही आम का सेवन करते हैं जबकि उन्हें इसके फायदों की सही जानकारी नहीं है। अगर आप भी आम के ज्यादातर फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बाजार में बिकने वाले ऐसे आम की किस्मों के बारे में बता रहे हैं, जो हेल्दी होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैं। आइए जानते हैं आम की सबसे हेल्दी (Best mango to eat in summer) और पसंदीदा किस्म के बारे में।