• हिंदी

गर्मी शुरू होते ही ये हरा फल रखेगा आपको इन 5 गंभीर बीमारियों से दूर! जानें गर्मी में तरबूज खाने के अचूक फायदे

Health Benefits of Watermelon : गर्मी के दिनों में तरबूज न सिर्फ आपके शरीर में पानी की कमी को दूर करने का काम करता है बल्कि आपको एनर्जेटिक रखने में भी मदद करते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Published : March 6, 2023 12:57 PM IST

1/6

गर्मी में तरबूज खाने के अचूक फायदे

Health Benefits of Watermelon : फल हमेशा से हेल्दी डाइट का हिस्सा रहे हैं और मौसम बदलने पर इन फलों का सेवन और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है और पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे अपनी डाइट में इन फलों (Fruits for summer in hindi) को शामिल करना और भी ज्यादा जरूरी हो रहा है। जब बात फलों की हो और ताजे फलों का जिक्र न हो तो फायदे कहीं छिप जाते हैं। जी हां, ताजे फलों से यहां मतलब ऐसे फलों का सेवन है, जो आपको तरोंताजा रखने के साथ-साथ आपके शरीर के लिए भी हेल्दी हों। हम बात कर रहे हैं गर्मी में खाएं जाने वाले एक ऐसे फल के बारे में, जो आपको न सिर्फ स्वाद देता है बल्कि ढेर सारे पोषक तत्वों के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भी भरा होता है। जी हां, तरबूज। गर्मी के दिनों में तरबूज न सिर्फ आपके शरीर में पानी की कमी को दूर करने का काम करता है बल्कि आपको एनर्जेटिक रखने में भी मदद करते हैं। और खास बात ये है कि आप इसे नाश्ते में या फिर नाश्ते के अलावा लंच में भी खा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं गर्मी के दिनों में तरबूज खाने (Health Benefits of Watermelon) के ऐसे फायदों के बारे में, जो आपको चौंका कर रख देंगे।

2/6

1-वजन घटाने में फायदेमंद (Water Melon Helps In Weight Loss)

तरबूज खाने से पहले आप सोचते हैं कि कहीं ये हमारी शुगर न बढ़ा दें लेकिन ऐसा नहीं है। 100 ग्राम तरबूज में सिर्फ 6.2 ग्राम तक शुगर होती है। तरबूज में पानी की उच्च मात्रा और फाइबर आपको लंबे वक्त तक फुल रखने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखता है। इसमें मौजूद लो कैलोरी आपको वजन न बढ़ाने में भी मदद करती है। इसलिए भूख लगने पर आप तरबूज का सेवन कर सकते हैं।  Also Read - सर्दियों में भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये खास कढ़ी, जानें सेवन करने से मिलने वाले खास फायदों के बारे में

3/6

2-इम्यूनिटी होती है बूस्ट (Water Melon To Boosts Immunity)

तरबूज में मौजूद विटामिन सी की मात्रा आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट रखने में मदद करती है। विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है साथ ही कोशिकाओं को हेल्दी रखने के साथ-साथ घाव को भी तेजी से भरने में मदद करता है। तरबूज में मौजूद विटामिन ए और बीटो-कैरोटीन लेवल आपकी स्किन और बालों को भी हेल्दी रखने में मदद करता है।

4/6

3-दिल को रखे हेल्दी (Water Melon Improve Heart Health)

तरबूज में मौजूद गुण आपके दिल को भी हेल्दी रखते हैं। दरअसल तरबूज में पाया जाने वाला लाइकोपेन न सिर्फ आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को लो रखने में मदद करता है बल्कि ब्लड प्रेशर को भी मेंटेन रखता है। अगर हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से आपकी नसों को नुकसान पहुंचा है तो तरबूज इस नुकसान को भी कम करने में मदद करता है।  Also Read - ठंड के कारण BJP नेता आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नहीं जाएंगे अयोध्या, जानिए ठंड में बुजुर्गों का कैसे रखें ख्याल 

5/6

4-आंखों के लिए अच्छा है तरबूज (Water Melon Is Good For Vision)

लाइकोपेन सिर्फ आपके दिल के लिए ही नहीं बल्कि आंखों की रोशनी के लिए भी बढ़िया है। लाइकोपेन एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण है, जो आंखों को होने वाले नुकसान को कम करने के साथ-साथ उम्र के साथ होने वाले अंधेपन को भी कम करने में मदद करता है।

6/6

5-मसूड़ों को रखता है हेल्दी (Water Melon Protected Your Gums)

तरबूज, विटामिन सी का भंडार है, जो कि आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के साथ-साथ ओरल हेल्थ को भी दुरुस्त रखता है। तरबूज के सेवन से दांतों में प्लाक जमने की गति धीमी हो जाती है और ये मसूड़ों को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं ये दांतों को सफेद बनाने के साथ-साथ आपके फटे होंठों को भी हेल्दी बनाता है।  Also Read - पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकते हैं पेशाब वाले ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरंदाज