
Vitamin B12 की कमी में खाएं ये 4 फूड्स!
Veg Source of Vitamin B12 : यूं तो हमारे शरीर के लिए हर विटामिन जरूरी है लेकिन कुछ विटामिन्स पूरी शरीर की सेहत को दुरुस्त रखने और बिगाड़ने का काम करते हैं। इन्हीं में से एक विटामिन है विटामिन बी12। शरीर में इस विटामिन की कमी आपको शारीरिक रूप से तो परेशान करती ही है साथ ही आपको मानसिक रूप से भी बीमार बनाती है। हेल्थ एक्सपर्ट विटामिन बी12 की पूर्ति के लिए आपको अपनी डाइट में मांस-मछली शामिल करने की हिदायत देते हैं लेकिन अगर आप शाकाहारी हैं तो आपके लिए विटामिन बी12 के रिच सोर्स उतनी जल्दी नहीं मिलेंगे। अगर आपके शरीर में भी विटामिन बी12 की कमी है तो आपको ये फूड्स खाने चाहिए। आइए जानते हैं विटामिन बी12 की कमी दूर करने वाले शाकाहारी फूड्स।