• हिंदी

दवाओं से सस्ती मिलने वाली ये 5 सब्जियां कर देंगी डायबिटीज की छुट्टी, रोज खाएं शुगर कम करने वाली सब्जियां

Vegetable to control sugar: शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल को कम करने में कुछ सब्जियां काफी मदद कर सकती हैं, जो दवाओं से कई गुना सस्ती होती हैं। चलिए जानते हैं इन दवाओं का सेवन करने से मिलने वाले फायदे।

Written by Mukesh Sharma | Published : September 1, 2023 2:23 PM IST

ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाली सस्ती सब्जियां (Cheap Vegetables To Control Diabetes)

Vegetables for diabetes: डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीमारी की गंभीरता बढ़ने के साथ-साथ दवाएं भी एडवांस होती जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज दवाओं की मदद से गंभीर से गंभीर ब्लड शुगर लेवल को कुछ ही समय में कंट्रोल किया जा सकता है, क्योंकि ये दवाएं इतनी पावरफुल होती है। लेकिन ये पावरफुल दवाएं मंहगी भी होती हैं और इनके लिए पैसे जुटा पाना आज की महंगाई को देखते हुए काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन डायबिटीज कंट्रोल करने वाली कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जो दवाओं से कहीं ज्यादा सस्ती हैं और हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करती हैं। इतना ही नहीं नहीं कुछ महंगी दवाएं हाई ब्लड शुगर कंट्रोल तो करती हैं, लेकिन आपके लिवर या किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जबकि ये सस्ती सब्जियां हाई ब्लड शुगर तो कम करने में मदद करती ही हैं, साथ ही इनसे आपके स्वास्थ्य को अन्य कई फायदे भी मिलती हैं। चलिए जानते हैं दवाओं से भी सस्ती मिलने वाली ये सब्जियां, जो हाई ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करती हैं।

1. पत्ता गोभी (Patta Gobhi To Control Blood Sugar)

डायबिटीज के मरीजों के लिए पत्ता गोभी काफी फायदेमंद बताई गई है और साथ ही इसका रेट भी काफी कम है, क्योंकि यह 50 रुपए से भी कम रेट में आसानी से मिल जाती है। हफ्ते में कम से कम एक या दो बार पत्ता गोभी का सेवन करना बहुत जरूरी होता है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। Also Read - जांघों के बढ़ते फैट ने बिगाड़ दिया है बॉडी शेप? इन 3 योगासनों के अभ्यास से जल्द घटेगी चर्बी

2. पालक (Palak To Control Blood Sugar)

जब भी सस्ते और हेल्दी सब्जियों का नाम आता है, तो इनमें एक नाम पालक का भी होता है। एक व्यक्ति के लिए एक समय का पालक 20 से 30 रुपए में आसानी से मिल जाता है और इसमें कार्बोहाइड्रेट्स कम होने के कारण यह पालक के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है।

3. लौकी (Lauki To Control Blood Sugar)

हाई ब्लड शुगर को कम करने के लिए लौकी की सब्जी सर्वोत्तम सब्जियों में से एक है। लौकी एक सीजनल सब्जी है और इस मौसम में यह बहुत ही सस्ते मे मिल जाती है, क्योंकि इसका रेट कई बार तो 20 रुपए प्रति किलो से भी कम हो जाता है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लौकी की सब्जी को उबालकर खाएं या फिर इसका जूस भी पिया जा सकता है। Also Read - जिम जाकर एक्सरसाइज करना पुरुषों को पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये गम्भीर समस्या

4. तोरई (Torai To Control Blood Sugar)

लौकी की तरह ही तोरई भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि इसमें डायबिटीज कंट्रोल करने वाले कई गुण पाए जाते हैं। इसके सीजन के दौरान इसका रेट भी 20 रुपए प्रति किलो तक आ जाता है और यहां तक कि कई बार तो उससे भी कम हो जाता है। हाई ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

5. खीरा (Kheera To Control Blood Sugar)

हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए रोजाना सलाद के रूप में खीरे का सेवन करना भी काफी फायदेमंद रहता है। महंगी दवाओं के देखते हुए खीरा बहुत ही कम रेट में मिल जाता है और इसका रेट 50 रुपए प्रति किलो से ऊपर नहीं होता है। Also Read - चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, एक ही हफ्ते में त्वचा में आएगा कसाव