• हिंदी

Weight Loss Foods : जिम-शिम नहीं घर में रखे इन 5 फूड्स से घटाएं वजन! जानें वेट लूज करने वाले सबसे सस्ते फूड्स

Weight Loss Foods : आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में, जो वजन घटाने में आपकी मदद करेंगे और छरहरी काया पाने में योगदान देंगे।

Written by Jitendra Gupta | Published : May 17, 2023 5:43 PM IST

घर में रखे इन 5 फूड्स से घटाएं वजन!

Weight Loss Foods : वजन घटाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी कुछ लोगों के लिए ये मुश्किल काम साबित होता है। वजन घटाने (Weight Loss in hindi) के लिए एक्सरसाइज जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है डाइट पर ध्यान देना। बात जब डाइट की हो तो आपको वजन कम करने के लिए आपको ऐसे फूड्स का सेवन करना होगा, जो आपकी सेहत को सुधारने के साथ-साथ सही वजन बनाए रखने में भी मदद करे। वजन घटाते वक्त एक बात, जिसका आपको ध्यान रखना है, वो ये है कि सफलता कभी भी शार्ट कट से नहीं मिलती, इसलिए आपको जिम में मेहनत के साथ-साथ खान-पान पर भी ध्यान देना होगा। आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में, जो वजन घटाने (Weight Loss Foods) में आपकी मदद करेंगे और छरहरी काया पाने में योगदान देंगे। आइए जानते हैं वजन घटाने के लिए बेस्ट फूड्स के बारे में।

1- अंडे (eggs For Weight Loss In Hindi)

अंडे ढेर सारे पोषक तत्वों का भंडार होते हैं और ज्यादातर पोषक तत्व अंडे की जर्दी में पाए जाते हैं। अंड की जर्दी में कोलीन और विटामिन डी जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। इतना ही नहीं अंडे का सफेद भाग 4-6 ग्राम प्रोटीन प्रदान करता है। इसके अलावा अंडे में मौजूद हेल्दी फैट आपको फुल महसूस करने में मदद करता है। यही गुण आपको अनहेल्दी क्रेविंग से बचाता है और सही वजन बनाए रखने में मदद करता है। Also Read - 15 किलो वज़न घटाया जोमैटो के सीईओ दीपिंदर ने, ये आसान तरीका है वेट लॉस का सीक्रेट्स

2-पत्तेदार सब्जी (Leafy Greens For Weight Loss In Hindi)

केल, पालक, स्विस चार्ड जैसी पत्तेदार सब्जियां कई गुणों का भंडार होती हैं, जो आपको हेल्दी तरीके से वजन बनाए रखने में मदद करती है। फाइबर और दूसरे पोषक तत्व आपको फुल रखने के साथ-साथ हाइइड्रेट भी रखते हैं। डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करने से आपको अनहेल्दी फूड्स की क्रेविंग भी कम होती है।

3-सैल्मन (Salmon For Weight Loss In Hindi)

सैल्मन, प्रोटीन, हेल्दी फैट और ढेर सारे पोषक तत्वों से भरी एक फैटी फिश है, जो आपको फुल महसूस कराने के साथ-साथ हेल्दी वजन मेंटेन करने में मदद करती है। ओमेगा -3 फैटी एसिड से संपन्न सैल्मन सूजन को कम करने में मदद करती है और आपके मेटाबॉलिक रेट को भी बढ़ाती है। मेटाबॉलिक रेट सही वेट मेंटेन करने में मदद करेता है।  Also Read - अपनी बेटी को दें ये यूनिक नाम, इंडियन कल्चर से रहेगा हमेशा जुड़ाव

4-हरी सब्जियां (Cruciferous Vegetables For Weight Loss In Hindi)

अगर आपको अपना वजन कम करना हैं तो आपको प्रोटीन, फाइबर और कम कैलोरी वाले फूड्स का सेवन करने की जरूरत है, जिसके लिए हरी सब्जियां बेस्ट मानी जाती हैं। ये सब्जियां पौष्टिक होती है और इनमें मौजूद यौगिक कैंसर जैसी घातक बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। लो कैलोरी वाली ये सब्जियां आपको सही वजन मेंटेन करने में मदद करती है।

5-जड़ वाली सब्जियां (root Vegetables For Weight Loss In Hindi)

जड़ वाली सब्जियों में ऐसे कई गुण होते हैं, जो आपको वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। इन सब्जियों में आपकी जरूरत की लगभग हर चीज का थोड़ा सा भाग होता है। शकरकंद, शलजम और अन्य जड़ वाली सब्जियां आपको लंबे वक्त तक फुल रखने में मदद करती है और अनहेल्दी क्रेविंग भी कम होती है, जिसकी वजह से आपको वेट लॉस में मदद मिलती है।  Also Read - चिकन पॉक्स (छोटी माता) होने पर तुरंत करें इन चीजों से परहेज, जल्‍द म‍िलेगा आराम