• हिंदी

गर्मियों में खूब विटामिन देने वाले फ्रूट्स, जानें कौन से सीजनल फल खाने से मिलेंगे भरपूर विटामिन

Summer fruits for multivitamin: शरीर में विटामिनों की कमी को पूरा करने के लिए गर्मियों में मिलने वाले फ्रूट्स अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। चलिए जानते हैं मल्टीविटामिनों से भरपूर समर फ्रूट्स के बारे में।

Written by Mukesh Sharma | Published : May 24, 2023 12:36 PM IST

गर्मियों में मिलने वाले विटामिनों से भरे फल (Vitamin Rich Fruits In Summer)

Summer fruits rich in multivitamins: शरीर को हेल्दी व सेहतमंद रखने के लिए कई अलग-अलग प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। सभी जरूरी पोषक तत्वों में विटामिन भी शामिल हैं और आप जानते भी हैं विटामिन एक या दो नहीं बल्कि कई प्रकार के होते हैं। शरीर के कई अलग-अलग हिस्से को अलग प्रकार के विटामिन की आवश्यकता होती है। हमारा शरीर विटामिनों की पूर्ति आमतौर पर खाद्य पदार्थों से करता है और ज्यादातर फलों व सब्जियों में ही खूब प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं। इसलिए डॉक्टर व डाईटीशियन हमें अपनी डाइट में खूब फल व सब्जियां आदि शामिल करने की सलाह देते हैं। अच्छा ऑप्शन है कि मौसम के अनुसार अलग-अलग प्रकार के फलों को खाते रहना चाहिए, जो शरीर को जरूरी विटामिन देने का एक अच्छा जरिया है। इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ मौसमी फलों के बारे में बताने वाले हैं, जो शरीर को जरूरी विटामिन देने में मदद करते है।

खट्टे फल (Citrus Fruits For Vitamins)

मौसंबी, संतरा और नींबू जैसे खट्टे फलों को उनमें मौजूद विटामिनों के लिए ही जाना जाता है। खट्टे फलों में खूब मात्रा में अलग-अलग प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं। यदि आप रोजाना एक खट्टे फल को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो आपके शरीर को विटामिन बी 3, विटामिन बी 6, नियासिन और फोलेट आदि पाया जाता है। Also Read - Blood Cancer के शुरुआती लक्षणों को ऐसे पहचानें, सावधान रहना है जरूरी!

आम (Mango For Vitamins)

गर्मियों में पाया जाने वाला फल आम बेहद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है। इसके अलावा आम में विटामिन ए और फोलेट पाया जाता है। रोजाना कम से कम एक आम को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

स्ट्रॉबेरी (Strawberry For Vitamin)

गर्मियों के दिनों में स्ट्रॉबेरी एक अच्छा फ्रूट है, जो आपके पेट से लेकर शरीर के कई अंगों के लिए फायदेमंद रहता है। स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी, फोलेट और विटामिन बी 9 पाया जाता है। खासतौर पर यदि आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है, तो स्ट्रॉबेरी का सेवन किया जाना चाहिए। Also Read - लड़कों के लिए A से शुरु होने वाले भगवान कृष्ण के 10 नाम

कीवी (Kiwi For Vitamins)

कीवी का सेवन करने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं, जिसमें आमतौर पर विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है। कीवी में खूब मात्रा में विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

अनानास (Pineapple For Vitamins)

विटामिन सी के लिए अनानास को अच्छा स्रोत माना जाता है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा अनानास में अन्य कई प्रकार के विटामिन भी पाए जाते हैं जैसे विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन ई और विटामिन के भी पाया जाता है। अनानास का नियमित रूप से सेवन करना आपके शरीर में मल्टीविटामिन की कमी को पूरा करता है। Also Read - रात में खाना खाने के बाद करें ये 5 योगासन, डायजेशन होगा बेहतर और आएगी अच्छी नींद