• हिंदी

डायबिटीज के मरीज इन 5 तेलों से लगाएं खाने में तड़का, ब्लड शुगर बढ़ेगा नहीं बल्कि दिन-प्रतिदिन कम होने लगेगा

Best oil for diabetes: स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तेल आपके घर पर बने हेल्दी खाने को भी अनहेल्दी बना सकता है। डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखने के लिए हेल्दी कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Written by Mukesh Sharma | Published : September 11, 2023 2:25 PM IST

डायबिटीज के लिए कुकिंग ऑयल (Cooking Oil For Diabetes)

Tips to control high blood sugar: हाई ब्लड शुगर यानी डायबिटीज ऐसी बीमारी है, जिससे निपटने के लिए लोग सिर्फ दवाओं पर ही भरोसा नहीं करते हैं। बल्कि अपनी डाइट में भी कुछ खास बदलाव करते रहते हैं। यह भी सच है कि सही लाइफस्टाइल और खानपान की मदद से डायबिटीज के मरीज अपने हाई ब्लड शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं और स्थिति को काफी हद तक कंट्रोल भी किया जा सकता है। लेकिन कई मामलों में दवाएं, हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट भी फेल हो जाती हैं। इसके पीछे का कारण हो सकता है आपके खाने में छिपा हुआ फैट और शुगर हो सकता है। यदि आप हेल्दी खाने में तड़का भी किसी अनहेल्दी तेल से लगा रहे हैं, तो यह आपके ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है। लेकिन हम आपको 5 ऐसे खास कुकिंग ऑयल के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके ब्लड शुगर को बढ़ाएंगे नहीं बल्कि उसे कम करने में मदद करेंगे। (Diabetes control tips)

1. एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल (Extra Virgin Oil For Diabetes)

डायबिटीज के मरीज एक्स्ट्रा वर्जिन ऑयल को अपने कुकिंग ऑयल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सैचुरेटेड फैट कम होता है और मोनोअनसैचुरेटेड फैट ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इसे अपनी डाइट में शामिल करना अच्छा ऑप्शन है। Also Read - चीन में निमोनिया के मामलों ने बढ़ायी चिंता, भारतीय डॉक्टरों ने की हाइजिन मेंटेन करने की अपील

एवोकाडो के बीज

एवोकाडो का बीज हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं, क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरा होता है। एवोकाडो के बीज कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बहुत मदद करते है,जो लोग अपने बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को लेके परेशान रहते हैं उन लोगों के लिए एवोकाडो के बीज किसी रामबाण से कम नहीं है। साथ ही ये हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में भी मदद करते हैं। एवोकाडो के बीज कैंसर कोशिका को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

3. पीनट ऑयल (Peanut Oil For Diabetes)

डायबिटीज के मरीजों के लिए मूंगफली अच्छी डाइट का हिस्सा है और उसी प्रकार मूंगफली का तेल भी वे अपने खाने में एक हेल्दी विकल्प की तरह यूज कर सकते हैं। मूंगफली के तेल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट और मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है, जो हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। Also Read - सुबह खाली पेट गर्म पानी और घी पीने के 6 फायदे

4. कैनोला ऑयल (Canola Oil For Diabetes)

बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में कैनोला ऑयल को शामिल करें, जिसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है। इतना ही नहीं कैनोला ऑयल हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को भी कम करता है।

5. सनफ्लावर ऑयल (Sunflower Oil For Diabetes)

हाई ब्लड शुगर के मरीज अपना खाना सूरजमुखी के तेल में भी पका पका सकते हैं। सनफ्लावर ऑयल भी मोनो और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट युक्त है, जिसका सेवन करना आपके हाई ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। हालांकि, इन सभी तेलों को इस्तेमाल करने की सही मात्रा का पता लगाने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। Also Read - क्या सर्दियां शुरू होते ही आपके हाथ-पैरों में भी खुजली होने लगी है? ये घरेलू इलाज 2 दिन में देगा आराम