• हिंदी

बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए करें ये 4 योगासन

ऐसे कई योगासन हैं, जो बालों का झड़ना रोक सकते हैं। इनके नियमित अभ्यास से आपके बाल मोटे, घने और लंबे बनेंगे।

Written by TheHealthSite Web Desk | Updated : September 27, 2023 8:38 PM IST

हेयर फॉल से निजात दिलाएंगे ये योगासन - Yogasana To Stop Hair Fall

क्या आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं? दिन पर दिन बालों का झड़ना बढ़ता ही जा रहा है और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है? अगर आप भी हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ, तो निराश न हों। इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं, बल्कि कुछ योगासनों को अपने रूटीन में शामिल करने की जरूरत है। जी हां, ऐसे कई योगासन हैं, जो बालों का झड़ना रोक सकते हैं। इनके नियमित अभ्यास से आपके बाल मोटे, घने और लंबे बनेंगे। आज हम आपको ऐसे ही 5 योगासनों के बारे में बता रहे हैं। आइए, जानते हैं कौन से हैं ये योगासन।

वज्रासन

वज्रासन बालों के लिए काफी फायदेमंद आसन है. यह गिरते बालों को रोकने में मदद करता है और बालों का तेजी से विकास करता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने घुटनों के बल एड़ी पर बैठें। इसके बाद अपनी पीठ और गर्दन को सीधा करें और फिर अपनी एड़ी को एक साथ रखें और फिर अपने हाथों को अपनी जांघों पर हथेलियों के साथ रखें। अपने सिर को सीधा रखने की कोशिश करें और 20 सेकंड के लिए ऐसे ही बैठे रहें और फिर वापिस आ जाएं। Also Read - सर्दियों में रूखे और फटे हाथों पर लगाएं ये 5 चीजें, बन जाएंगे मक्खन से मुलायम

उष्ट्रासन

इस आसन को करने के लिए भी आपको सबसे पहले योगा मैट पर लेट जाना है। इसके बाद अपने दोनों पैरों को 3 इंच तक फैलाना है। फिर आपने दोनों हाथों को ऊपर उठाना है और फिर अपनी रीढ़ की हड्डी पर जोर देना है। अब आगे की तरफ झुकने की कोशिश करें और अपने हाथों को जमीन पर छुआएं। अब आपको ऐसे ही इस मुद्रा में 1-2 मिनट तक बने रहना है। यह आसन आपके हार्मोन्स बैलेंस करने में मदद करेगा। इससे गिरते बालों की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

उत्तानासन

उत्तानासन आपके गिरने बालों की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। इस आसन को करने के लिए आपको सबसे पहले मैट पर वज्रासन मुद्रा में बैठ जाना है. इसके बाद घुटने के बल खड़ा होना है. फिर अपने दोनों हाथों को कमर पर रखें और इसके बाद सांस को भरते हुए अपने शरीर को पीछे की तरफ ले जाना है. फिर ऐसे ही कम से कम 10-15 मिनट तक बने रहना है। यह आपके गिरते बालों को रोकने में मदद करेगा। Also Read - पॉल्यूशन में बीमार नहीं पड़ना चाहते तो आज ही शुरू करें इन 8 चीजों का सेवन

अपासना योग

बालों के झड़ने से रोकने के लिए अपासना योग बहुत ही फायदेमंद माना है। यह बहुत ही जल्द आपके गिरते बालों को रोकने में मदद कर सकता है। इस आसन को करने के लिए आपको पहले मैट पर लेट जाना। फिर अपने पैरों को मोड़कर अपने सीने के पास तक लेकर जाना। फिर अपने हाथों का सहारा लेते हुए अपने पैरों को स्टेबाल करने की कोशिश करनी है. 5 मिनट कम से कम से आसन को करना है और फिर धीरे-धीरे वापिस आना है।