Sign In
  • हिंदी

विटामिन C की कमी से चेहरे पर जल्द दिख सकती हैं झुर्रियां, ये 3 स्किन प्रॉब्लम्स भी हैं Vitamin C deficiency के लक्षण

जब शरीर में विटामिन सी की कमी हो जाती है तो इसका असर स्किन पर भी दिखायी देता है।

Written by Sadhna Tiwari | Published : January 30, 2023 9:12 PM IST

1/5

त्वचा पर दिखते हैं विटामिन सी की कमी के लक्षण

Symptoms of Vitamin C deficiency on skin: विटामिन सी इम्यूनिटी के लिए बहुत जरूरी तत्व तो माना ही जाता है लेकिन, साथ ही यह स्किन की हेल्थ के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाने से लेकर स्किन पर दिखने वाले दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी विटामिन सी बहुत असरदार होता है। दरअसल, विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन को भीतर और बाहर से हेल्दी बनाता है। इसीलिए, जब शरीर में विटामिन सी की कमी हो जाती है तो इसका असर स्किन पर भी दिखायी देता है। विटामिन सी की कमी से स्किन से जुड़ी कौन-कौन-सी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं पढ़े यहां। (Symptoms of Vitamin C deficiency on skin in Hindi)

2/5

घाव भरने में अधिक समय लगना

विटामिन सी एक ऐसा न्यूट्रिएंट है जो स्किन पर लगने वाली चोट और उसकी वजह से होने वाले घाव भरने में भी मदद करता है। इसीलिए, जब विटामिन सी की कमी हो जाती है तो घाव भरने में भी अधिक समय लगता है। इससे, इंफेक्शन्स ठीक होने में भी समय लग सकता है।  Also Read - Covid-19: Lakhimpur Kheri में Covid से हड़कंप! 38 छात्राएं कोरोना Positive

3/5

झुर्रियां

चेहरे पर फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या बढ़ाने का काम कर सकती है विटामिन सी की कमी। जब शरीर को पर्याप्त मात्रा मे विटामिन सी नहीं मिल पाता तो इससे स्किन की ड्राईनेस बढ़ जाती है और इससे माथे, आंखों के आसपास और होंठों के आसपास की स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखायी देने लगता है।

4/5

स्किन की ड्राई नेस बढ़ना

त्वचा को सॉफ्ट, कोमल, हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए भी विटामिन सी मदद करता है। ऐसे में जिन लोगों को पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी नहीं मिल पाता तो उनकी स्किन की ड्राई नेस बढ़ जाती है।  Also Read - नवरात्र व्रत में सामक चावल खाने के क्या फायदे हैं, न्यूट्रीशनिस्ट लवनीत बत्रा ने दी जानकारी

5/5

स्किन रैशेज

त्वचा पर रैशेज होना भी विटामिन सी की कमी का एक लक्षण हो सकता है। विटामिन सी की कमी होने से स्किन पर रैशेज और पैचेस दिखायी दे सकते हैं।