• हिंदी

इन पांच चीजों को जरूर दें अपनी मेकअप किट में जगह

इन पांच चीजों के बिना अधूरी ही है मेकअप किट।

Written by Yogita Yadav | Published : September 19, 2018 4:52 PM IST

1/6

Make Up-kit

मेकअप किट में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बिना आपका मेकअप अधूरा है। मेकअप में सबसे महत्व पूर्ण होता है आर्इलाइनर, मेकअप में आईलाइनर को सबसे अलग महत्वब होता है। इसमें अलग-अलग रंगों के प्रयोग से आप अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं। हरा नीला और भूरा रंग आईलाइनर के लिए सबसे परफेक्टस माना जाता है। इसके साथ ही कुछ और चीजें हैं जो आपकी मेकअप किट में होना है जरूरी।

2/6

Lipstic

लिपस्टिक – खूबसूरती को निखारने में सबसे ज्याकदा भूमिका अदा करती हे लिपस्टिक। लिपस्टिक अगर अच्छीट है और आपके कॉम्लेड क्शरन को सूट कर रही है तो चेहरा आकर्षक लगता ही है। आप चाहें तो हल्केट या गहरे किसी भी शेड की लिपस्टिक अपनी किट में रख सकती हैं।  Also Read - पैरों में भी दिख सकते हैं विटामिन बी12 की कमी के लक्षण, ये संकेत हो सकते हैं खतरे की घंटी

3/6

Eye Liner

आई लाइनर – आंखें छोटी हो या बड़ी दोनों ही तरह की आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है आई लाइनर। यह शरीर का सबसे सेंसेटिव हिस्सा होता है। इसलिए आंखों के मेकअप के लिए हमेशा अच्छीइ क्वाआलिटी का आई लाइनर ही चुनें।

4/6

काजल – कुछ लोगों को आंखों का गहरा और स्मोककी लुक पसंद है। यह लुक काजल से बहुत आसानी से दिया जा सकता है। काजल अगर हर्बल हो तो उससे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता।  Also Read - Raw Banana Benefits: वेट लॉस करने के साथ डायबिटीज भी कंट्रोल करेगा कच्चा केला

5/6

Mascara

मस्कारा - अगर आपकी पलकें हल्की हैं तो इन्हेंं मस्काुरा लगाकर घना लुक दिया जा सकता है। बस इस बात का ध्या न रखें कि मस्काैरा बहुत ज्याहदा देर तक आंखों पर न रहे।

6/6

Compact-powder

कॉम्पैक्ट पाउडर – कॉम्पैयक्टर पाउडर असल में चेहरे को ताजा लुक देने का काम करता है। मेकअप से पहले कॉम्पैरक्टे पाउडर का इस्ते माल मेकअप को और भी खास बना देता है।  Also Read - शराब दे रही है 'हैंग्जायटी' का रोग, जानिए कैसे आपको टेंशन देता है पीने का शौक