• हिंदी

Hair Care Tips : सिर के मुंहासों से है परेशान तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय समस्या का होगा समाधान

scalp pimples treatment: सिर में होने वाले पिंपल दर्द के साथ हमारे बालों की हेल्थ को भी खराब कर देते हैं। सिर में लगातार मुंहासे होने से हेयर फॉल की समस्या भी शुरू हो जाती है। यदि समय रहते आप कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं तो इससे आप स्कैल्प पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं।

Written by intern23.seo | Updated : September 21, 2023 7:01 PM IST

सिर के पिंपल से पाएं छुटकारा

पिंपल हमारे चेहरे को काफी खराब कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बेहद दर्द कारी पिंपल जो आपके सिर में छोटे-छोटे दानों के रूप में बन जाते है और आपकी स्कैल्प की सेहत को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। सिर में मुंहासे हो जाने से आपकी सिर की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। जिससे आपके बाल रूखे और सख्त हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। इसलिए स्कैल्प पिंपल से जल्द से जल्द छुटकारा पाना बेहद जरूरी है। ताकि ये आपके सिर की सेहत के साथ आपके बालों की सेहत को ज्यादा नुकसान न पहुंचा सके। आइए जानते हैं कुछ आसान से उपाय जिनको फॉलो कर आप सिर के मुंहासों से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।

नीम

नीम के अंदर भरपूर एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो पिंपल्स को तेजी से सुखा देता है। इसके लिए नीम की कुछ पत्तियां लेकर उसे उबाल लें और उनका पेस्ट बनाकर सिर की स्कैल्प पर लगाएं। 20 से 30 मिनट तक लगा रहने के बाद सिर को ताजे पानी से धो लें। Also Read - सब ट्राई करने पर भी नहीं रुक रहा Hair fall? एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये तेल हेयर फॉल रोककर बढ़ाएगा हेयर ग्रोथ

हल्दी

पिंपल्स के उपचार के लिए हल्दी एक बेहद कारगर घरेलू उपाय है। इसके लिए आप हल्दी और नारियल के तेल को 1:4 के अनुपात में लेकर प्रभावित स्थान पर अच्छे से लगाए। 20 मिनट तक लगा रहने के बाद जब ये पूरी तरह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल

स्किन संबंधी रोगों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा भी बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है। पिंपल हो या कोई और समस्या एलोवेरा सभी में शानदार काम करता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल को सीधे मुंहासे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें जब से पूरी तरह सूख जाए तो पानी से इसे धो लें। Also Read - सर्दियों की शुरुआत में ही अपना लें ये हेल्दी लाइफस्टाइल, पूरी सर्दी नहीं होगा सर्दी-जुकाम और गले में दर्द

सेब का सिरका

सेब के सिरके में भरपूर एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा पर जमा बैक्टीरिया और ऑयल को साफ कर देता है। इसके लिए आप सेब के सिरके को बराबर मात्रा में पानी में मिलाकर सिर में अच्छे से लगाएं। इसे लगाने के बाद सिर को 20 - 25 मिनट के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद सिर को ताजे पानी से धो लें।

टी ट्री ऑयल

सिर पर होने वाले दाने और पिंपल्स को ठीक करने में टी ट्री ऑयल बेहद कारगर साबित होता है। एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरा ये तेल बहुत जल्दी अपना असर दिखाता है। इसके लिए आप इस तेल को बूंद बूंद लेकर सीधे मुंहासे पर लगा सकते हैं। इसे आप समान मात्रा में ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। Also Read - पेट की गैस से तुरंत राहत दिलाता है अदरक, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल