अक्सर महिलाएं शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स करवाती हैं। इसके लिए वे कभी ब्यूटी पार्लर जाती हैं, तो कभी खुद से ही घर पर वैक्सिंग करती हैं। बाल बेशक शरीर की खूबसूरती को बदरंग बनाते हैं, लेकिन बार-बार वैक्सिंग करना भी नाजुक त्वचा के लिए ठीक नहीं है। वैक्सिंग बेहद आसान और सस्ता उपाय हो सकता है शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए। वैक्सिंग अनचाहे बालों से लंबे समय तक छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका होता है। हालांकि, बार-बार वैंक्सिग कराने से कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। जानें, वैंक्सिंग त्वचा के लिए किस प्रकार से हानिकारक है...