Curd, turmeric and aloevera gel for glowing skin
आपने देखा होगा कि आपके आस-पास कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बेहद सुंदर और ग्लोइंग स्किन वाले होते हैं। अक्सर उनसे पूछने पर ये मालूम होता है कि न तो वे कुछ अपनी स्किन पर लगाते हैं और न ही किसी प्रकार का मेक-अप इस्तेमाल करते हैं। हां, वो आपके ये जरूर बता देंगे कि घरेलू नुस्खे अपने-आप में बेस्ट होते हैं। ऐसा ही गर्मियों के लिए एक शानदार नुस्खा है, जो आपकी स्किन को कूल रखने के साथ-साथ बिना मेकअप के दमकती हुई स्किन प्रदान करेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin At Home) सिर्फ आपको सिर्फ महंगी क्रीम से ही मिलेगी। आप चाहें तो घर की रसोई में रखी इन चीजों से ही लॉन्ग लास्टिंग ग्लो पा सकते हैं और एजिंग के प्रभाव को कम कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको तीन चीजों (Curd, turmeric and aloevera gel for glowing skin) को मिलाकर एक ऐसे पैक का सीक्रेट बताने जा रहे हैं, जो एजिंग के प्रभाव को कम करता है और आपकी स्किन को ग्लोंइग बनाता है।