Sign In
  • हिंदी

अनुष्का शर्मा से लेकर जान्हवी कपूर तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने करायी है प्लास्टिक सर्जरी, कुछ ने तो किया सबसे सामने स्वीकार

इंडस्ट्री की ज़्यादातर अभिनेत्रियों के बारे में दावे किए जाते हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करायी है। कुछ बड़ी एक्ट्रेसेस ने यह स्वीकार भी किया है कि उन्होंने सर्ज़री करायी है। तो वहीं, कइयों ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया। आइए जानें किसने कहा हां और ना। (Bollywood Actresses Plastic Surgery in hindi)

Written by Sadhna Tiwari | Updated : April 9, 2021 10:53 AM IST

1/7

प्लास्टिक सर्जरी कराने वाली एक्ट्रेसेस

Bollywood Actresses Plastic Surgery : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को खूबसूरती का मिसाल कहा जाता है। यही वजह है कि लड़कियां उनके स्टाइल और ब्यूटी टिप्स को हमेशा पता करने और आजमाने की फिराक में रहती हैं। तो वहीं, ये अभिनेत्रियां भी सुंदर दिखने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। चेहरे की कमियां छुपाने और खूबसूरती बढ़ाने का एक बहुत ही पॉप्युलर तरीका है प्लास्टिक सर्जरी, जिसे कई बड़ी अभिनेत्रियां अपना चुकी हैं। श्रीदेवी (Sridevi Kapoor) से लेकर आएशा टाकिया (Ayesha Takia) और अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), इन सभी की खूबसूरती का जिक्र हो तो प्लास्टिक सर्जरी के बारे में भी बात ज़रूर कही जाती है। इंडस्ट्री की ज़्यादातर अभिनेत्रियों के बारे में दावे किए जाते हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करायी है। कुछ बड़ी एक्ट्रेसेस ने यह स्वीकार भी किया है कि उन्होंने सर्ज़री करायी है। तो वहीं, कइयों ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया। आइए जानें किसने कहा हां और किसने कहा ना। (Bollywood Actress Plastic Surgery in hindi)

2/7

अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री और फिल्म मेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 2016 में एक मीडिया इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उन्होंने लिप जॉब (lip job) करवायी है। हालांकि, वो लम्बे समय तक इस बात को नकारती रहीं। साल 2014 में जब अनुष्का टीवी शो कॉफी विद करन (Koffee With Karan) में नज़र आयीं तब पहली बार उनकी लिप सर्जरी के बारे में बातें उठीं। बाद में अनुष्का शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्म बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet) के लिए यह लिप सर्जरी करायी थी। (Anushka Sahrma Lip Job) Also Read - सुबह 8 मिनट मेडिटेशन करने के 8 फायदे

3/7

प्रियंका चोपड़ा

इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी पब्लिकली स्वीकार किया कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) करायी है। प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे 20 साल की थीं तब उनकी नाक में पॉलिप (polyp) का पता चला था। जिसे, उन्होंने सर्जरी की मदद से निकलवा दिया। हालांकि, प्रियंका ने बताया कि इस सर्जरी के परिणाम अच्छे नहीं थे जिसके बाद वे डर गयी थीं। हालांकि, अब उनका चेहरा पहले से अधिक खूबसूरत दिखता है। (Priyanka Chopra on Cosmetic Surgery)

4/7

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जानेवाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) वैसे तो नैचुरली बहुत खूबसूरत हैं। लेकिन, उनके बारे में कहा जाता है कि कैट ने कई बार प्लास्टिक सर्जरी करायी है। ऐसा दावे किए जाते रहे हैं कि कैटरीना ने चिक फिलर्स, लिप जॉब और नाक की सर्जरी करायी है। (Katrina Kaif Plastic Surgery) Also Read - Money saving के ये 4 टिप्स जो जीवन भर आएंगी बच्चे के काम, जानें क्यों जरूरी है पैसे बचाना

5/7

वाणी कपूर

वाणी कपूर ने जब साल 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' से डेब्यू किया तो वे बहुत ही सिम्पल और स्वीट दिखती थीं। लेकिन, कुछ सालों बाद ही फिल्म 'बेफिकरे' में वाणी का अवतार पूरी तरह बदला हुआ नज़र आ रहा था। इसके साथ ही दर्शकों को उनके चेहरे की बनावट में भी कुछ फर्क नज़र आया। हर तरफ उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी की बात होने लगीं। हालांकि, वाणी ने खुद कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने सर्जरी करायी है। वाणी ने कहा कि मेरा वेट लॉस हुआ है जिससे मेरा चेहरा अलग दिखता है। (Vaani Kapoor Plastic Surgey)

6/7

शिल्पा शेट्टी

अपनी फिटनेस और एनर्जेटिक पर्सनालिटी के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री, शिल्पा शेट्टी के बारे में भी यह दावा कई बार किया गया है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करायी है। (Shilpa Shetty Plastic Surgery)  Also Read - पीरियड्स पेन को तुरंत कम करेगी अजवाइन की चाय और ना होगा कोई साइड इफेक्ट, बस जान लें रेसिपी

7/7

जान्हवी कपूर

'गुंजन सक्सेना' और 'रूही' ( Roohi) में अपनी मासूमियत और ब्यूटी से लोगों को इम्प्रेस करनेवाली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को भी अपनी प्लास्टिक सर्जरी के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि जान्हवी ने नाक, जबड़े और लिप्स की सर्जरी करायी है। (Bollywood Actresses Plastic Surgery)