• हिंदी

इन घरेलू नुस्खों में छिपा है आलिया, करीना, कैटरीना और इन एक्ट्रेसेस की ग्लोइंग स्किन का राज, आप भी करें ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा निखरती ही जाती है। आखिर वो ऐसा क्या करती हैं, जिससे उनकी स्किन इतनी ग्लो करती है, आइए जानते हैं इन 6 एक्ट्रेसेस का ब्यूटी सीक्रेट्स....

Written by Anshumala | Updated : June 21, 2021 11:58 AM IST

1/7

इन 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का ब्यूटी सीक्रेट्स हैं ये होममेड चीजें

Bollywood celebrity beauty tips in Hindi: अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देखकर मन में यही सवाल उठता है कि इनकी त्वचा हर समय इतनी जवां, निखरी, ग्लोइंग कैसे नजर आती है, फिर चाहे ये बिना मेकअप के ही क्यों ना हों। आखिर ये ऐसा क्या करती हैं कि इनके चेहरे पर ये ग्लो नजर आता है। ये सभी एक्ट्रेसेस अपने फिल्मों की शूटिंग में हमेशा व्यस्त रहती हैं, जिसके लिए इन्हें हर समय मेकअप में रहना होता है। लेकिन, जब ये शूटिंग नहीं कर रही होती हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे जरूरी आजमाती हैं। ये त्वचा को हेल्दी रखने के लिए एक खास स्किन केयर रिजीम अपनाती हैं। प्रत्येक दिन ये ब्यूटी रिजीम के लिए कुछ समय जरूर निकालती हैं। यदि आप भी अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए खास ब्यूटी रिजीम फॉलो करना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के ब्यूटी और स्किन केयर टिप्स (Bollywood celebrity beauty tips & Secrets) आपके काम आ सकते हैं।

2/7

अनुष्का शर्मा लगाती हैं चेहरे पर ये फेस मास्क

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की त्वचा तो ऐसे ही बेहद ग्लोइंग नजर आती है। बावजदू इसके, अनुष्का भी खास ब्यूटी रिजीम (bollywood celebrity beauty tips) को फॉलो करती हैं। वह अपनी त्वचा को सही तरीके से क्लिंज करती हैं। सनस्क्रीन लोशन लगाती हैं। इतना ही नहीं, नीम फेस पैक भी वो लगाती हैं, ताकि प्रतिदिन बाहर आने-जाने से त्वचा को धूल-गंदगी, कीटाणु से हुए नुकसान, मुंहासों आदि से पीछा छुड़ाया जा सके।  Also Read - जड़ से खत्म हो जाएगी जिद्दी खांसी, बिना साइड इफेक्ट काम आएंगी ये 7 जड़ी-बूटियां

3/7

आलिया भट्ट चेहरे पर लगाती हैं ये वाली मिट्टी

आलिया की त्वचा बेहद ही सॉफ्ट, नाजुक और स्मूद नजर आती है। हालांकि, उनका ब्यूटी रिजीम बहुत ही साधारण है। इन्हें मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) से बना फेस पैक लगाना पसंद है। सोकर उठने के बाद जब उनकी आंखें सूजी सी लगती हैं (Puffy Eyes) तो वे आंखों पर कुछ बर्फ के टुकड़े लेकर हल्के हाथों से रब करती हैं, इससे सूजन कम हो जाती है।

4/7

कैटरीना कैफ थकान में भी मेकअप उतारना नहीं भूलतीं

क्या आप जानती हैं कि कैटरीना कैफ भले ही कितनी थकी हुई क्यों ना हों, अपनी त्वचा से मेकअप हटाना नहीं भूलतीं। रात में सोने से पहले कैट क्लीनिंग करने के साथ ही मेकअप भी रिमूव करती हैं। अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए कैट प्रतिदिन 6-8 गिलास पानी जरूर पीती हैं।  Also Read - बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे चमकेगी आपकी स्किन, ये 10 टिप्स आएंगी काम

5/7

करीना कपूर खान की फ्लॉलेस स्किन का राज होममेड फेस मास्क

करीना कपूर भी अपनी त्वचा का खास ख्याल रखती हैं और कुछ ब्यूटी टिप्स वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर करती हैं। बेबो (करीना कपूर) की फ्लॉलेस स्किन का राज है होममेड ब्यूटी फेस मास्क। करीना का यह सीक्रेट फेस मास्क आपको भी करना है अपने चेहरे पर ट्राई, तो इसके लिए आपको चाहिए चंदन, विटामिन ई, हल्दी पाउडर, दूध। इन सभी को एक साथ मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरा पानी से धो लें, चेहरा चमक उठेगा।

6/7

माधुरी दीक्षित की ब्यूटी स्किन केयर रूटीन

54 वर्ष की उम्र में भी धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित की त्वचा किसी टीनएज गर्ल से कम नजर नहीं आती। माधुरी की ब्यूटी स्किन केयर रूटीन में शामिल हैं 4 मुख्य बातें। क्लिंजर, एल्कोहल-फ्री टोनर, मॉइश्चराइजर और एसपीएफ। इन चारों को अपनी त्वचा पर सुबह के समय अप्लाई करना नहीं भूलती हैं माधुरी। साथ ही रात में जब वो सोने जाती हैं, तो भी 5 स्टेप्स जरूर फॉलो करती हैं। मेकअप उतारना, क्लिजिंग, टोनिंग, विटामिन सी सीरम और मॉइश्चराइजर अप्लाई करना।  Also Read - Coffee With Ghee Benefits: घी वाली कॉफी पीने के 5 फायदे

7/7

अलाया एफ ग्लो लाने के लिए लगाती हैं कॉफी

पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अलाया एफ एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं। अलाया भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ब्यूटी वीडियोज शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने होममेड कॉफी फेस मास्क/स्क्रब की रेसिपी शेयर की थी। अलाया अक्सर अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल करती हैं। कॉफी फेस मास्क चेहरे की सूजन को कम करता है, त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, साथ में सॉफ्ट और ग्लो भी लाता है। इसका इस्तेमाल आप बॉडी स्क्रब के रूप में भी कर सकते हैं।