रेखा की रेशमी जुल्फों का राज है ये दालRekha long black hair secrets
आपके बाल आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की सभी चाहते हैं कि उनके बाल घने और मजबूत हों ताकि वह कोई भी हेयर स्टाइल रख सकें। लेकिन बालों को खूबसूरत और घनाना बनाना इतना आसान काम नहीं जितना की दिखाई देता है। हालांकि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को अपने बालों का ख्याल रखने की आदत होती है, जिसके कारण वह तरह-तरह के हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं और महंगे- से-महंगे उत्पादों को प्रयोग करती हैं। दरअसल महिलाओं को बॉलिवुड अभिनत्रियों जैसा दिखना और उनका हेयर स्टाइल कॉपी करना बहुत ज्यादा पसंद है और जब बात मशहूर अदाकारा रेखा (bollywood actress rekha)की होती है तो उनका ब्यूटी सीक्रेट और हेयर सीक्रेट जानना लोगों की उत्सुकता रही है। आइए जानते हैं 66 साल की रेखा का ऐसा हेयर केयर रूटीन (Rekha long black hair secrets) जो आपके बालों के लिए बिल्कुल फिट बैठता है।