Sign In
  • हिंदी

गुलाब जल, नारियल दूध जैसी घरेलू चीजों के इस्तेमाल से दिखें 10 साल जवां

नींबू पानी के अलावा इसका ब्यूटी के लिए इस्तेमाल करके यंग लुक पायें!

Written by Editorial Team | Updated : January 4, 2017 6:56 PM IST

Home Remedies For Wrinkle Free And Spotless Skin

आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और स्ट्रेसभरी जिंदगी का सीधा असर आपके चेहरे पर पड़ता है। जिसके कारण समय से पहले आपके चेहरे पर बढ़ते उम्र के लक्षण नजर आने लगते हैं। इसके लिए आप ब्यूटी पार्लर जाकर ढेरों रूपया खर्च करते हैं। इन सबके पीछे रूपया खर्च करने के लिए क्यों नहीं होममेड चीजों का इस्तेमाल करके देखें, इससे आप खुद को आईने में पहचान नहीं पायेंगी। अनुसूया सुरेश, एक्सपर्ट ऑफ हर्बल रेमिडी ने ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बताया है जो आसानी से आपके किचन में भी मिल जायेंगे और जिससे आपके खुबसूरती में चार चांद भी लग जायेगा।

Rose Water To Tighten Skin

गुलाब जल- गुलाब जल क्लेंजर का काम करता है जो एस्ट्रीजेंट जैसा काम करने के कारण स्किन को टाइट करने में मदद करता है। दो छोटे चम्मच गुलाब जल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन और आधा छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर रूई के गोले भिंगोकर रात को सोने से पहले फेस पर लगायें।  Also Read - महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग होते हैं थायराइड के लक्षण, जानिए थायराइड कंट्रोल करना क्यों है जरूरी

Papaya Mask For Skin

पपीता- पपीते में विटामिन ए, एन्टीऑक्सिडेंट और पेपाइन नाम का एन्जाइम होता है जो डेड स्किन सेल्स को निकालकर त्वचा को लचीला और चिकना बनाने में अहम् भूमिका निभाते हैं। पके पपीते को मैश करके उसका पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक फेस पर लगाने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें।

Lemon-juice Acts As A Anti Ageing Home Remedies

नींबू का रस- नींबू का रस ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है जो एज स्पॉट या दाग धब्बों को आसानी से कम करता है। फेस पर नींबू का रस लगाकर 15 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें। या एक छोटा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर उसको चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। Also Read - उल्टी आना और जी मिचलाना गर्मियों में फूड पॉइजनिंग के हैं लक्षण, इलाज न होने पर जा सकती है व्यक्ति की जान

Cucumber And Curd Pack To Rejuvenate Skin

खीरे और दही का पैक- खीरे और दही का पैक डेड स्किन सेल्स को निकालकर फेस को रिफ्रेश रखने के साथ-साथ निखार लाने में मदद करता है। आधा कप दही में दो चम्मच ग्रेट किया हुआ खीरा मिलाकर पैक बना लें। इसको 20 मिनट तक फेस पर लगाकर सूखने के बाद पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ़्ते में दो बार लगायें, इससे कुछ महीनों में स्किन हेल्दी और ब्यूटीफ़ूल नजर आने लगेगी।

Coconut Milk To Moisturise Dry Skin

नारियल का दूध- ड्राई स्किन में बढ़ते उम्र के लक्षण जल्दी नजर आने लगते हैं, इसके लिए स्किन को मॉश्चराइज़ रखना बहुत ज़रूरी होता है। कच्चे नारियल को ग्रेट करने के बाद उसमें से दूध निकालकर फेस पर 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। नारियल में जो विटामिन और मिनरल होता है वह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने में बहुत मदद करता है। Also Read - प्रेगनेंसी में इन 3 तरीकों से कंट्रोल हो सकता है थायराइड! एक्सपर्ट से जानें थायराइड कंट्रोल करने के आसान तरीके