Sign In
  • हिंदी

आयुर्वेद की सबसे पुरानी औषधियों में से एक है ये पेड़, इस तरह पत्ते के इस्तेमाल से दूर होंगी ये 5 बीमारियां

Ayurvedic leaves: हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर व आम समस्याएं हैं, जिनका इलाज आज भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है। इस लेख में जानें ऐसे खास आयुर्वेदिक पत्ते और उससे मिलने वाले फायदों के बारे में।

Written by Mukesh Sharma | Published : March 20, 2023 3:55 PM IST

खास है इस आयुर्वेदिक पेड़ का पत्ता (Ayurvedic Tree Health Benefits)

Peepal leaves benefits: आज भी आयुर्वेद में ऐसे कई राज छुपे हुए हैं, जिसे मॉडर्न साइंस नहीं पकड़ पाया है। कई गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज आज भी आयुर्वेद में आसानी से और सफलतापूर्वक किया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि आयुर्वेद में ज्यादातर दवाएं वनस्पति से बनती हैं। पेड़-पौधों का इस्तेमाल करके ही औषधियां तैयार की जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही आम पेड़ के बारे में बताने वाले हैं, जिसके पत्ते में इतने गुण पाए जाते हैं कि यह कई बीमारियों का इलाज करने में मदद कर सकता है। यह पेड़ कोई और नहीं बल्कि पीपल का पेड़ है जो आमतौर पर आपके घर के आस-पास जरूर मिलेगा। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पीपल के पेड़ का इस्तेमाल कई अलग-अलग समस्याओं का घर पर इलाज करने के लिए किया जा सकता है। यदि आपके घर के पास भी पीपल का पेड़ है, तो आपको इसके पत्तों से मिलने वाले फायदों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

1. दांत के दर्द को दूर (Peepal Leaves For Toothache)

दांत में दर्द का इलाज करने के लिए वैसे तो कई दवाएं ओवर द काउंटर मौजूद हैं, लेकिन पीपल के पत्ते से भी इस समस्या का इलाज किया जा सकता है। यदि आपके दांत में दर्द हो रहा है, तो पीपल के एक ताजे पत्ते को कुछ देर तक अपने दांतों के नीचे दबाते रहें और उसके रस को दर्द वाली जगह पर जानें दें। Also Read - World No Tobacco Day: तंबाकू के सेवन से आपके फेफड़े, हृदय और प्रजनन क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

2. खांसी दूर करे (Peepal Leaves For Cough)

खांसी से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए भी पीपल के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। पीपल के एक ताजे पत्ते के अच्छे से पीस लें और उसे एक चम्मच शहद में मिलाकर रात को सोने से पहले लें। ऐसा एक या दो दिन करने से खांसी में आराम मिलता है।

3. दस्त कंट्रोल करे (Peepal Leaves For Diarrhea)

यदि आपको अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं के कारण दस्त जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो पीपल का पत्ता आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यह आंत के कार्य करने की प्रक्रिया में सुधार करता है, जिससे दस्त जैसी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। Also Read - पीरियड्स के दौरान अच्छी नींद आने के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स

4. त्वचा रोगों को दूर करे (Peepal Leaves For Skin Disease)

पीपल के पत्तों का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जा रहा है। सदियों से ही इसका इस्तेमाल स्किन में होने वाली खुजली का इलाज करने के लिए किया जा रहा है। यदि आपको त्वचा के किसी हिस्से पर बार-बार खुजली की समस्या हो रही है, तो पीपल के कुछ पत्तों को पीसकर उसका लेप लगाया जा सकता है।

5. माइग्रेन में आराम दे (Peepal Leaves For Migraine)

माइग्रेन की समस्या से निपटने के लिए भी पीपल के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। पीपल के पत्ते में कई ऐसे खास तरह के तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के अंदर जाकर एनाल्जेसिक के रूप में काम करते हैं। साथ ही सिर पर इसके पत्तों का लेप लगाने से ठंड मिलती है और सिरदर्द जैसी समस्याएं कम होने लगती हैं। Also Read - गर्मी के दिनों में बुखार आए तो इन 5 घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत राहत