Sign In
  • हिंदी

Ayurvedic remedies for body pain: बदन दर्द को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 6 आयुर्वेदिक बूटियां

home remedy for body pain” बदन दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर नहीं बल्कि इन आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट होने का खतरा भी बहुत कम रहता है।

Written by Mukesh Sharma | Published : March 29, 2023 5:53 PM IST

बदन दर्द दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय

Body pain remedies: दिनभर काम की थकावट, तनाव रहने के कारण दिमाग को शांति न मिलना, रात को लेट सोने की आदत और ठीक से सो न पाना आदि कुछ समस्याएं हैं, जो आजकल लोगों में बहुत ज्यादा देखी जाती हैं। इनका सीधा असर आपके शरीर पर पड़ता है और इस कारण से बदन दर्द जैसी समस्याएं होती रहती हैं। लगभग हर किसी को अपने जीवन में कभी न कभी बदन दर्द की समस्या होती है, जो कई बार काफी परेशान कर देने वाली स्थिति पैदा कर सकती है। छोटी-मोटी समस्या पर बिना डॉक्टर की सलाह से खुद से दवाएं लेना आजकल भारतीयों की आदत बन गई है, जो कहीं न कहीं आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है। जबकि आयुर्वेद ने हमको बदन दर्द जैसी छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए कई उपाय दिए हैं और उनका हमारी सेहत पर कोई नुकसान भी नहीं होता है। इस लेख में हम आपको 6 ऐसे आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से बदन दर्द का इलाज किया जा सकता है।

गर्म और ठंडी सिकाई

आयुर्वेद में सदियों से ठंडी और गर्म सिकाई का इस्तेमाल बदन दर्द, सूजन और शरीर के जोड़ों के दर्द का इलाज करने के लिए किया जा रहा है। यदि आपके बदन में थकावट के कारण हल्का दर्द हो रहा है, तो ठंडी व गर्म सिकाई काफी फायदेमंद हो सकती है। Also Read - फ्रिज में 'जहर' समान ये 8 फूड्स

नारियल व सरसों के तेल से मालिश

नारियल और सरसों के तेल का इस्तेमाल भी सदियों से आयुर्वेद में अलग-अलग तरह की दवाएं बनाने के लिए किया जा रहा है। साइंस भी मानता है, कि सरसों और नारियल के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो एक पेन किलर की तरह काम करते हैं।

हल्दी वाला दूध

हल्दी और दूध दोनों ही दर्द को कम करने और शरीर को शांति देने का काम करते हैं। अक्सर शरीर के बाहर या अंदर चोट लगने पर हल्दी वाला दूध पिया जाता है। लेकिन अगर आपको बदन दर्द हो रहा है, तो भी हल्दी वाले दूद का सेवन किया जा सकता है। Also Read - World malaria day 2023: एरिया में बढ़ रहे मच्छर? छोटे बच्चों में ये 5 लक्षण दे सकते हैं मलेरिया का संकेत

अदरक और शहद

एक चम्मच पीसे हुए अदरक में एक चम्मच शहद मिला लें और फिर उसकी दर्द वाले हिस्से में खूब मालिश करे। बदन दर्द के दौरान यदि ज्यादा जोड़ों में दर्द हो रहा है, तो अदरक और शहद की मालिश से इसका इलाज किया जा सकता है।

लौंग और पुदीने का तेल

लौंग और पुदीने के तेल का इस्तेमाल इस्तेमाल आयुर्वेद में दर्द दूर करने वाली कई अलग-अलग औषधियां बनाने के लिए किया जाता है। दोनों तेलों को बराबर मात्रा में मिला लें और उनकी आधी मात्रा में नारियल का तेल मिला लें और फिर इसकी मालिश करें Also Read - जानें खाना खाने के दौरान पानी पीना कितना सही और कितना गलत?

नमक पानी से सिकाई

यदि बदन दर्द के दौरान ज्यादा दर्द हो रहा है, तो नमक के पानी से सिकाई की जा सकती है। आप गुनगुने पानी में नमक डालकर उस से नहा भी सकते हैं। यदि दर्द के साथ-साथ सूजन की समस्या भी है, तो यह नुस्खा और अच्छे से काम करता है।