
ये पौधे रखेंगे बीमारियों को दूर
मौजूदा समय में हर व्यक्ति अपनी हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए दवाओं का सहारा लेता है। लेकिन दवाओं का ज्यादा सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में, कुछ मेडिसिनल प्लांट हमारी कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकते हैं। जी हां, प्रकृति ने हमें कुछ ऐसे खास पौधे और जड़ी-बूटियां प्रदान किए हैं, जो हमारी तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आयुर्वेद में इनका इस्तेमाल प्राचीन काल से कई रोगों का उपचार करने में किया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी पौधे घर पर आसानी से उगाया जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर में लगाने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं।