• हिंदी

Neem Leaves Benefits: रोज चबाएं नीम की पत्तियां, दूर होंगी ये बीमारियां

नीम की पत्तियों में औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल सदियों से दवा के रूप में किया जाता रहा है। हालांकि इन पत्तियों का स्वाद काफी कड़वा होता है लेकिन इनमें मौजूद गुण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से बचाते हैं

Written by TheHealthSite Web Desk | Published : September 12, 2023 3:26 PM IST

नीम

नीम का स्वाद काफी कड़वा होता है, लेकिन यह हमारी सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद होती है। नीम की पत्तियों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। नीम का इस्तेमाल सदियों से दवा के रूप में किया जाता रहा है। इस बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए आप नीम की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं, जिससे आप मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं।

फायदे

नीम की पत्तियों के सेवन से हमें अनगिनत फायदे मिलते हैं। इसका सेवन कई बीमारियों के इलाज में किसी रामबाण से कम नहीं है। आयुर्वेद में सदियों से दवा के रूप में नीम का इस्तेमाल होता आया है। हिंदू घरों में नीम के पेड़ की पूजा होती है और नीम पेड़ का बहुत महत्व होता है। Also Read - Pneumonia Side Effect: निमोनिया में काम करना बंद कर सकते हैं Lungs!

शुगर कंट्रोल करे

जो लोग शुगर के मरीज होते हैं, उनके लिए नीम की पत्तियों का सेवन किसी रामबाण से कम नहीं होता है। क्योंकि इसके सेवन से शुगर बहुत तेजी से घटती है। शुगर के मरीजों को नीम की पत्तियों का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।

पाचन संबंधी समस्या को दूर करें ।

नीम की पत्तियों में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन संबंधी समस्या को दूर करने में मदद करता है। जिन लोगों को कब्ज की समस्या है, उनके लिए ये पत्तियां बेहद फायदेमंद होती हैं। ये कब्ज की समस्या को दूर करती हैं। Also Read - रात को सोने से पहले इस तेल से करें तलवों की मालिश, जोड़ों के दर्द से लेकर इन 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

इम्यूनिटी बूस्टर

नीम के पत्तियों में एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण पाएं हैं, जो हमें कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही, हमारी इम्यूनिटी को भी मजबूत करते हैं। इस बदलते मौसम हो रहे है जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है।