
सर्दियों में अश्वगंधा के फायदे - Sardiyon Main Ashwagandha Ke Fayde
सर्दियों में अश्वगंधा खाने के बहुत सारे फायदे (Ashwagandha Ke Fayde) हैं। यही वजह है कि अश्वगंधा को आमतौर पर 'इंडियन विंटर चेरी' कहा जाता है। अश्वगंधा को इंडियन जिनसेंग के नाम से भी जाना जाता है। अश्वगंधा कई बीमारियों को ठीक करने में भी मदद करता है। खासकर ब्रेन से जुड़ी समस्याओं में यह बहुत ही कारगर है। जानी-मानी न्यूट्रीशनिस्ट लवनीत बत्रा ने सर्दियों में अश्वगंधा के फायदों (Ashwagandha Benefits in Winter) के बारे में बताया है। लवनीत ने बताया है कि, अश्वगंधा किस तरह से आपकी सेहत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है और सर्दियों में अश्वगंधा खाने के तरीके क्या हैं?