
Corona
corona
corona
पल्स ऑक्सीमीटर को इस्तेमाल करना भी आना चाहिए।
सिर्फ गुनगुना पानी पिएं- कोरोना होने पर मरीज को गर्म चीजें जैसे कि गुनगुना पानी, काढ़ा और मसाले आदि खाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आपको पानी भी हल्का गर्म ही पीना है। अगर आपके ऑफिस में पानी गर्म करने की व्यवस्था है तो आप ऑफिस में ही पानी गर्म कर पी सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो बिल्कुल रिस्क न लें बल्कि घर से अपने साथ कम से कम 2 ऐसी पानी की बोतल रखें जिनमें शाम तक पानी गर्म रह सके।
दिन में 1 या 2 बार भाप लें- यह सुनकर आपको जरूर अजीब लग रहा होगा कि ऑफिस जैसे माहौल में भाप कैसे ले सकते हैं? लेकिन खुद को जल्दी रिकवर करने और दूसरों को संक्रमित होने से बचाने के लिए आपको कुछ समय के लिए ऐसा करना चाहिए। यकीन मानिए लोग आपकी खिल्ली उड़ाने के बजाय आपकी प्रशंसा करेंगे कि आप अपने और दूसरों की हेल्थ को लेकर काफी सीरियस हैं।
किसी के पास जाने से बचें- यह चीज पूरी तरह से प्रेक्टिकल है कि जब कोई व्यक्ति ऑफिस जाता है तो उसका कई लोगों से काम पड़ता है और कलीग्स से मिलना पड़ता है। लेकिन आपको हाल फिलहाल में ही कोरोना हुआ है इसलिए कोशिश करें कि अपने कलीग्स ने चैट या फोन पर बात करें। अगर आपको किसी मीटिंग या किसी जरूरी काम से लोगों से मिलना पड़ रहा है तो मास्क पहनकर ही बात करें।
खुद को पूरी तरह कवर रखें- वैसे तो यह ठंड का मौसम है इसलिए हर व्यक्ति वैसे भी ज्यादा कपड़े पहनेंगे लेकिन आपको अपना खा ख्याल रखने की जरूरत है। कीबोर्ड पर काम करते वक्त अपनी आस्तीन को ऊपर न चढ़ाएं। अगर संभव हो तो हाथों में दस्ताने पहनकर काम करें और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।