• हिंदी

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Marriage: क्या शादी कर पछता रही हैं ऐश्वर्या राय ? जानें अभिषेक से शादी के बारे में क्या सोचती हैं बच्चन परिवार की बहू

अपने करियर के पीक पर ऐश्वर्या ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और उसके बाद वह अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में भी बखूबी अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा कर रही हैं। ऐश्वर्या अब कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही काम करती हैं और अपना अधिकांश समय अपनी 9 साल की बेटी आराध्या बच्चन की परवरिश पर दे रही हैं। (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Marriage)

Written by Sadhna Tiwari | Updated : June 17, 2021 1:45 PM IST

1/5

ऐश्वर्या राय बच्चन और शादी

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Marriage: ऐश्वर्या राय बच्चन ना केवल एक कामयाब अभिनेत्री हैं बल्कि, दुनिया की सबसे पॉप्युलर पर्सनालिटीज़ में उनका नाम शुमार है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐश्वर्या ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अपने करियर के पीक पर ऐश्वर्या ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और उसके बाद वह अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में भी बखूबी अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा कर रही हैं। ऐश्वर्या अब कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही काम करती हैं और अपना अधिकांश समय अपनी 9 साल की बेटी आराध्या बच्चन की परवरिश पर दे रही हैं। (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Marriage)

2/5

शादी या करियर क्या है ऐश के लिए ज़रूरी

लेकिन, फिल्मों में कम नज़र आने की वजह अपनी शादी और परिवार को बिल्कुल नहीं मानती ऐश्वर्या। लोगों द्वारा लगायी जा रही अटकलों और सवालों पर ऐश्वर्या का जवाब कुछ और ही है। करियर या शादी के सवाल पर ऐश्वर्या करियर और शादी दोनों को चुनती हैं। ऐश्वर्या ने अपने मीडिया इंटरव्यूज़ में शादी को लेकर कई ऐसी बातें कही हैं जिसके बाद शादी से दूर भागनेवाले लोगों में भी इस रिश्ते के बारे में सकारात्मक सोच का निर्माण होता है। (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Marriage) Also Read - इस लाल रंग की सब्जी से रातभर में बाहर हो जाएगा शरीर का सारा यूरिक एसिड, रोजाना 3 तरह से करें सेवन

3/5

अभिषेक से शादी पर क्या कहा ऐश्वर्या ने

एक मीडिया इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि शादी के बाद क्या ऐश्वर्या राय की पहचान छुप गयी है ? तो, इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि शादी कोई समझौता है। मैं इसे एक बहुत खास रिश्ता मानती हूं जो ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है। मैं इस रिश्ते में बहुत खुश हूं, इससे प्यार है मुझे और मैंने पूरी शिद्दत से इसे अपनाया है। शादी मेरे लिए ज़िंदगी के सबसे अच्छे अनुभवों में से हैं और मैं सभी को यही सलाह दूंगी कि वे शादी करना चाहते हैं तो ज़रूर करें।' (Bollywood actress Aishwarya Rai on marriage with Abhishek Bachchan)

4/5

शादी से मिला नया परिवार

अपनी शादी के फैसले पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वह शादी के रिश्ते को अपने लिए एक उपलब्धि के तौर पर देखती हैं। क्योंकि, वे इसे एक बहुत ही सुंदर बंधन मानती हैं। ऐश्वर्या के मुताबिक, जब शादी में दोनों पार्टनर्स के बीच तालमेल होता है तो शादीशुदा ज़िंदगी बेहतर तरीके से और आसानी से आगे बढ़ती है। यह ज़िंदगी के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ पति के रूप में एक साथी और 2 परिवारों के सपोर्ट का अहसास दिलाती है। (Aishwarya Rai's tips for married couples) Also Read - बच्चेदानी में गांठ होने महिलाओं को शुरुआत में दिखते हैं ये 3 लक्षण, ज्यादातर महिलाएं करती हैं इग्नोर

5/5

रिवाज़ नहीं सबसे प्यारा रिश्ता है शादी..

लोग अक्सर कहते हैं कि उन्होंने परिवार वालों की खुशी के लिए शादी कर ली। लेकिन, इस तरह से किसी रिश्ते में जुड़ने से परिवार और शादीशुदा कपल कभी खुश नहीं रह सकेगा। इसीलिए, बॉलीवुड की फिल्में हों या ऐश्वर्या जैसी सेलिब्रिटीज़, सभी की सलाह यही है कि शादी तभी करें जब, आप इसके लिए मेंटली तैयार हों। क्योंकि, शादी एक साथ ज़िंदगी के साल बिताना नहीं है। बल्कि, शादी में दो लोग एक-दूसरे को सपोर्ट, सम्मान और अहमियत देकर अपने रिश्ते को प्रगाढ़ बनाते हैं। अगर, आपकी शादी में ये भावनाएं नहीं होगी तो शादी वो खूबसूरत रिश्ता कभी ना बन पाएगी जिसके सपने सभी देखते हैं।