
बच सकती थी राहुल की जान..
Rahul Vohra Death: कोविड संक्रमण के चलते फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कई लोगों की मृत्यु हो गयी। टीवी अभिनेता और यू-ट्यूब स्टार राहुल वोहरा का हाल ही में कोविड-19 की वजह से ही निधन हो गया। लेकिन, राहुल की मृत्यु ने लोगों का दिल दहला दिया है। राहुल वोहरा की मौत (Rahul Vohra Death) इलाज की कमी के कारण हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड पॉजिटिव पाए गए राहुल को कुछ दिनों पहले ताहिरपुर के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्हें 8 मई की शाम द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल (Ayushman Hospital) में शिफ्ट किया गया। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें गिनी। (Rahul Vohra Death in Hindi)