Sign In
  • हिंदी

Rahul Vohra Death: बेहतर इलाज ना मिल पाने के कारण एक्टर राहुल वोहरा की हुई मौत, इन मशहूर हस्तियों के साथ भी हुआ ऐसा !

समय पर और बेहतर इलाज ना मिल पाने के कारण 35 वर्षीय यू्ट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) की मृत्यु हो गयी है। राहुल की असमय मौत से उनके फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा है।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : May 10, 2021 7:17 PM IST

1/5

बच सकती थी राहुल की जान..

Rahul Vohra Death: कोविड संक्रमण के चलते फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कई लोगों की मृत्यु हो गयी। टीवी अभिनेता और यू-ट्यूब स्टार राहुल वोहरा का हाल ही में कोविड-19 की वजह से ही निधन हो गया। लेकिन, राहुल की मृत्यु ने लोगों का दिल दहला दिया है। राहुल वोहरा की मौत (Rahul Vohra Death) इलाज की कमी के कारण हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड पॉजिटिव पाए गए राहुल को कुछ दिनों पहले ताहिरपुर के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्हें 8 मई की शाम द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल (Ayushman Hospital) में शिफ्ट किया गया। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें गिनी। (Rahul Vohra Death in Hindi)

2/5

राहुल ने कहा..दोबारा जन्म लूंगा मैं !

मौत से पहले राहुल वोहरा का एक मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। खुद राहुल द्वारा पोस्ट किए गए इस मैसेज में उन्होंने बहुत तकलीफ के साथ अपना हाल लिखा। जिसमें राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग किया। इस फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा -'मुझे भी अगर अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मेरी भी जान बच जाती, तुम्हारा राहुल वोहरा’। इसके बाद राहुल ने अस्पताल में अपना बेड नंबर लिखा और साथ ही कहा....कि मैं जल्द ही जनम लूंगा और बेहतर काम करूंगा। लेकिन, अब मैं हिम्मत खो चुका हूं।' राहुल की पत्नी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अब राहुल की पत्नी ने अपने पति के लिए इंसाफ की मांग की है।  Also Read - नवरात्र व्रत में सामक चावल खाने के क्या फायदे हैं, न्यूट्रीशनिस्ट लवनीत बत्रा ने दी जानकारी

3/5

वेंटिलेटर ना मिलने से भाई की मृत्यु

पिछले सप्ताह बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस पिया बाजपेयी (Pia Bajpai) के कोविड संक्रमित भाई की भी सुविधाएं ना मिलने के कारण मृत्यु हो गयी। सही समय पर वेंटीलेटर सपोर्ट नहीं मिलने के कारण पिया के भाई को बचाया ना सका। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। अभिनेत्री ने अपने भाई के लिए एक ट्विट करके लोगों से मदद भी मांगी थी। जब, तक वेंटिलेटर मिलता उससे पहले ही पिया के भाई ने हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं।

4/5

मेडिकल सुविधाओं की कमी से हुए बड़े नुकसान

मशहूर शास्त्रीय संगीत के जानकार और पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्र (Rajan Mishra) का 25 अप्रैल को निधन हो गया है। कार्डियाक अरेस्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल तो पहुंचाया गया। लेकिन उनके करीबियों का आरोप है कि पंडित जी को समय पर वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं मिल सका। ( Rajan Mishra Death) Also Read - 50 के बाद अचानक आती हैं ये 5 बीमारियां, जानिए इनसे बचने के उपाय

5/5

मीरा चोपड़ा के 2 कज़िन्स की कोविड-19 से हुई मौत

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) के 2 कज़िन्स की कोविड-19 संक्रमण के चलते मृत्यु हो गयी। जिसके बाद अभिनेत्री का गुस्सा प्रशासन पर फूटा, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते हुए मीरा ने ने कहा, ' कोविड-19 के कारण मैंने अपने 2 कजिन खो दिए। लेकिन, इसका ज़िम्मेदार मैं ख़राब स्वास्थ्य सेवाएं को मानती हूं।‘ मीरा ने लिखा कि मेरे एक कजिन को 2 दिनों तक बेंगलुरू में आईसीयू बेड नहीं मिल सका। जबकि, दूसरे रिश्तेदार का ऑक्सीजन लेवल एकदम अचानक से इतना कम हो गया कि उनकी जान पर बन आयी। मीरा ने कहा कि यह बहुत दुखभरी बात है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। अब, मुझे रह-रहकर बहुत डर लग रहा है।