• हिंदी

डायबिटीज के मरीजों में ये 5 अजीबोगरीब लक्षण हो सकते हैं हार्ट अटैक का संकेत, नजरअंदाज करना होगा जानलेवा

Heart attack risk in diabetes patient: डायबिटीज ऐसी क्रोनिक बीमारी है, जिसमें हार्ट अटैक जैसी जानलेवा समस्याएं विकसित होने का रिस्क भी बढ़ जाता है। इस लेख में जानें हार्ट अटैक से जुड़े कुछ ऐसे लक्षणों को जिन्हें डायबिटीज के मरीजों द्वारा इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए।

Written by Mukesh Sharma | Published : September 16, 2023 3:34 PM IST

डायबिटीज में हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Symptoms In Diabetes)

डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले पाते हैं। यह बात सच है कि यदि समय रहते अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में उचित बदलाव कर लिए जाएं तो डायबिटीज के मरीज बिना किसी परेशानी के अपने ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करके रख सकते हैं। लेकिन जो लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हैं, उनका न सिर्फ ब्लड शुगर लेवल ही बढ़ता है बल्कि कई अन्य जानलेवा बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ सकता है और इनमें से एक है हार्ट अटैक। जी हां! बहुत ही कम लोग जानते हैं कि डायबिटीज के मरीज यदि अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल नहीं रख पाते हैं, तो उन्हें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के साथ-साथ हार्ट अटैक से जुड़े शुरुआती लक्षणों की भी पहचान कर लेनी चाहिए। डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक से जुड़े निम्न लक्षण देखे जा सकते हैं।

1. छाती में अजीब लक्षण (Chest Fluttering In Diabetes)

डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है और खासतौर पर जब आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो दिल की धड़कन तेज होना, जी घबराना या फिर छाती से जुड़ा कोई अन्य अजीब लक्षण होने को इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। Also Read - डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक का खतरा, डॉक्टर ने बताया क्यों बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक आने के चांस

2. अचानक से सीने में दर्द (Acute Chest Pain In Diabetes)

सीने में दर्द होने सिर्फ हार्ट अटैक नहीं बल्कि अन्य कई बीमारियों का संकेत हो सकता है और यहां तक कि सीने में दर्द होना कई बार आम समस्या भी हो सकती है। लेकिन हार्ट के मरीजों या फिर डायबिटीज जैसी क्रोनिक बीमारियों के मरीजों के सीने में अचानक से होने वाले दर्द को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

3. सांस लेने में दिक्कत (Difficulty In Breathing In Diabetes)

यदि आपको सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है, तो यह भी हार्ट से जुड़ी किसी बीमारी या फिर यहां तक कि हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। हार्ट अटैक से जुड़ी बीमारियों के निपटने के लिए डायबिटीज के मरीज को सांस से जुड़े लक्षणों को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। Also Read - Dinesh Phadnis: CID फेम Dinesh Phadnis की लिवर डैमेज होने से गई जान

4. बायां हिस्सा प्रभावित होना (Left Side Body Problems In Diabetes)

हाई ब्लड शुगर के दौरान हार्ट से जुड़ी समस्याएं पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट अटैक से पहले कई बार शरीर का कोई बाया हिस्सा सुन्न होना या उसमें दर्द होने जैसे लक्षण देखने को मिल सकते है। डायबिटीज के मरीजों को इस तरह के लक्षण इग्नोर नहीं करने चाहिए।

5. चक्कर जैसा महसूस होना (Feeling Dizziness In Diabetes)

चक्कर आने जैसा महसूस होना या फिर बेहोशी जैसा लगना आमतौर पर बढ़े हुए ब्लड शुगर के आम लक्षण हो सकते हैं। लेकिन हार्ट अटैक से ठीक पहले भी चक्कर आना या बेहोशी जैसे लक्षण महसूस हो सकती हैं और इलिए डायबिटीज के मरीजों को ये लक्षण इग्नोर न करने की सलाह दी जाती है। Also Read - Cholesterol and Dementia: स्टडी में खुलासा, कोलेस्ट्रोल बढ़ा सकता है Dementia का खतरा!