
डायबिटीज में हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Symptoms In Diabetes)
डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले पाते हैं। यह बात सच है कि यदि समय रहते अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में उचित बदलाव कर लिए जाएं तो डायबिटीज के मरीज बिना किसी परेशानी के अपने ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करके रख सकते हैं। लेकिन जो लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हैं, उनका न सिर्फ ब्लड शुगर लेवल ही बढ़ता है बल्कि कई अन्य जानलेवा बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ सकता है और इनमें से एक है हार्ट अटैक। जी हां! बहुत ही कम लोग जानते हैं कि डायबिटीज के मरीज यदि अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल नहीं रख पाते हैं, तो उन्हें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के साथ-साथ हार्ट अटैक से जुड़े शुरुआती लक्षणों की भी पहचान कर लेनी चाहिए। डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक से जुड़े निम्न लक्षण देखे जा सकते हैं।